झंझारपुर (मधुबनी). झंझारपुर प्रखंड के सुखेत गांव में संचालित गोबर के बदले गैस योजना पर डाक विभाग टिकट जारी करेगा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलपति डाॅ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुखेत मॉडल पर डाक विभाग विशेष आवरण जारी करेगा. अदनान अहमद चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के प्रतिनिधि के रूप में समस्तीपुर के पोस्टल सुपरिंटेंडेंट ने यह जानकारी दी है.
सूचना पदाधिकारी डाॅ कुमार राज्यवर्धन ने बताया कि डाक विभाग से टेलीफोन पर जानकारी दी गयी है कि 24 फरवरी को एक कार्यक्रम में राज्यपाल फागू सिंह चौहान, सुखेत माडल पर एक विशेष आवरण जारी करेंगे. इस कार्यक्रम की स्वीकृति मिल चुकी है. वीसी ने बताया कि सुखेत मॉडल को पीएम मोदी ने भी सराहना की है.
केंद्र प्रभारी वरीय वैज्ञानिक डाॅ सुधीर दास ने बताया कि इस योजना के तहत बने वर्मी कंपोस्ट को किसानों को 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाता है. गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है और किसानों को गैस सिलिंडर भरा कर दिया जाता है.