पटना साहिब गुरुद्वारा में पंजाब से आए भक्त ने दान किए करोड़ों रुपए के बेशकीमती सामान
पटना साहिब में दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 355वें प्रकाशपर्व की तैयारी चल रही है. इस बीच पंजाब से आए एक दानी भक्त ने करोड़ों रुपए के बेशकीमती सामनों को दान कर अपनी श्रद्धा का परिचय दिया है.
Patna News सिखों के बड़े तीर्थस्थल तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब में दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 355वें प्रकाशपर्व की तैयारी चल रही है. इस बीच पंजाब से आए एक दानी भक्त ने करोड़ों रुपए के बेशकीमती सामनों को दान कर अपनी श्रद्धा का परिचय दिया है.
पटना साहिब गुरुद्वारा में 1300 हीरे और जवाहरात वाला पांच फीट लंबे सोने का हार दान करने वाले श्रद्धालु पंजाब के करतारपुर निवासी डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना है. गुरविंदर सिंह सरना ने सोने की बनी कई चीजें दान की हैं. डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना जालंधर में एक अस्पताल चलाते है और इससे पहले उन्होंने करोड़ों रुपए की कीमत वाला सोने का बना पलंग तख्त साहिब को दान किया था.
गुरु महाराज के चरणों में समर्पित इन सामानों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा उन पर है. उन्होंने कहा कि आज उनके पास जो कुछ भी है वह गुरु महाराज की ही देन है. भेंट किए गए सामानों की कीमत के संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने बताने से इनकार कर दिया.
वहीं, तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव ने बताया कि बीते दिनों डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने करोड़ों की लागत से बने सोना जड़ित पलंग भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को भेंट किया था. जबकि, पिछले वर्ष 1 करोड़ 29 लाख की लागत से बने कलगी भी गुरु महाराज को भेंट की थी.
तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने गुरु महाराज को 5 फीट की बेशकीमती हार भेंट की है, जिसमें 1300 हीरे और जेवरात जड़े हुए हैं. उन्होंने सोने की कृपाण, सोना जड़ित रजाई समेत अन्य बेशकीमती सामानों को भी भेंट किए जाने की बात भी कही.
Also Read: Bihar News: पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने वालों सावधान! जेब ढीली करेगी ये मशीन