पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें..

Bihar News: पटना की सड़कों पर रैफ जवानों की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च किया. इन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर राजधानी के सात संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. मालूम हो कि आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट है.

By Sakshi Shiva | August 23, 2023 10:53 AM
undefined
पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 7

बिहार में आगामी त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रैफ की 114 बटालियन ने पटना के सात संवेदनशील थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत फ्लैग मार्च निकाला गया.

पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 8

स्थानीय लोगों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे को कायम रखने, दंगा नियंत्रण या किसी उपद्रव से पूर्व में निपटने को लेकर यह मार्च निकाला गया. राज्य में 114 रैप के बटालियन को स्थापित किया गया है.

पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 9

इस दौरान बताया गया है कि रैप बटालियन द्वारा बिहार के हर संवेदन शील जगहों पर एक सप्ताह का फ्लैग मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके तहत लोगो को जागरूक किया जाता हैं.

पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 10

लोगों को जागरुक करने के लिए राजधानी पटना पुलिस कप्तान के आदेश पर संवेदनशील सात थाना क्षेत्रों में रैप द्वारा स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ साझा फ्लैग मार्च कर पूर्वाभ्यास किया गया है. शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. समस्या से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 11

लोगों में पुलिस बल के प्रति विश्वास पैदा हो और डर खत्म हो इसको लेकर मार्च निकाला गया है. शांति व्यवस्था कायम रखना सबसे महत्वपूर्ण है. इसको लेकर ही यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है. राज्य में त्योहार शांति से मनाया जाए इसको लेकर रैफ की 114 बटालियन को राज्य में बुलाया गया है.

पटना की सड़कों पर अचानक उतरी रैफ जवानों की टुकड़ी, देखिए फ्लैग मार्च की तस्वीरें.. 12

बटालियन में तैनात जवान किसी भी दंगा नियंत्रण या उपद्रव से निपटने के लिए तैयार है. इसमें इन्हें महारथ हासिल है. स्थानीय लोगों से शांति के लिए रैफ बटालियन और पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है.

Next Article

Exit mobile version