23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ई-सिगरेट तस्करी मामले में रेलवे स्टेशन प्रबंधक सस्पेंड, कोचिंग सुपरिटेंडेंट पर भी गिरी गाज

Bihar News: रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस से करीब तीन करोड़ के चाइनीज ई-सिगरेट जब्त की गई थी. इस मामले में रेलवे के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. अब रेलवे के वाणिज्य विभाग ने स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. कई और लोगों पर भी गाज गिरने की संभावना है. जानिए पूरा मामला

Bihar News: रेलवे वाणिज्य विभाग ने ई-सिगरेट तस्करी मामले में रक्सौल स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. कोचिंग सुपरिटेंडेंट सह पार्सल इंचार्ज मानिकचंद के बाद स्टेशन प्रबंधक को भी सस्पेंड किया गया है. मामले में कुछ और लोगों पर भी गाज गिरने की संभावना है. बीते दिनों रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस से करीब तीन करोड़ के चाइनीज ई-सिगरेट जब्त की गई थी. जानकारी के अनुसार, कॉस्मेटिक समान के नाम पर चाइनीज ई-सिगरेट बुक किया गया था. 

15 दिसंबर को सीमा शुल्क विभाग ने चलाया अभियान

दरअसल, बीते 15 दिसंबर को सीमा शुल्क विभाग की टीम ने रक्सौल रेलवे स्टेशन से चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्तकर तस्करों के भारत विरोधी प्रयास को नाकाम कर दिया. सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के निर्देशन में नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी राकने के लिए सघन अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत सीमा शुल्क विभाग को यह बड़ी सफलता हाथ लगी. 

ALSO READ: दिल्ली-मुंबई के नाइट क्लब्स में होनी थी चीन की ई-सिगरेट से पार्टी, सीमा शुल्क आयुक्त ने कर दी बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

सबसे बड़े ई-सिगरेट ऑपरेशन में से एक 

बता दें, जब्त की गई सिगरेट की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह जब्ती देश भर में एक साथ किए गए सबसे बड़े ई-सिगरेट ऑपरेशन में से एक है. तस्कर बिहार के रास्ते दिल्ली तक नया रूट विकसित करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन कस्टम की चौकसी के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हाथ लगी है. रक्सौल के एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) और निवारण के अधिकारियों ने रविवार सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकवान यानी पार्सल को चेक किया. इस दौरान ई सिगरेट की इस तस्करी का खुलासा हो पाया.

ALSO READ: Bihar News: कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद, पूर्व जिला परिषद की बेटी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें