Loading election data...

बिहार: मुजफ्फरपुर में टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ कम, हजारों लोगों ने रद्द की ट्रेन की यात्रा, जानें कारण

Bihar News: मुजफ्फरपुर में टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ कम हो गई है. शुक्रवार को कई ट्रेने रद्द रही. भारी बारिश के कारण परिचालन प्रभावित हुई है. करीब 50 हजार लोगों ने ट्रेन की यात्रा रद्द की है. वहीं, कई ट्रेनों के परिचालन को भी बंद कैंसिल दिया गया है.

By Sakshi Shiva | July 15, 2023 4:09 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ कम हो गई है. शुक्रवार को कई ट्रेने रद्द रही. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस और हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रही. उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण परिचालन प्रभावित हुई है. करीब 50 हजार लोगों ने ट्रेन की यात्रा रद्द की है.

बारिश के कारण परिचालन बाधित

बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी चढ़ गया है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. सीपीआरओ ने कहा कि शुक्रवार को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस रद्द रही. यह 15 जुलाई को मुजफ्फरपुर नहीं आई. वहीं, रविवार को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होगा. भारी बारिश के कारण ट्रेन का परिचालन बुरी तरह से बाधित रहा है.

दिल्ली जाने वाली ट्रेनें रद्द

बारिश के कारण उत्तर भारत में करीब 50 हजार लोगों को ट्रेन की यात्रा रद्द करनी पड़ी है. बता दें कि दिल्ली और हिमाचल में भारी बारिश हुई है. यमुना उफान पर है. कई इलाके जलमग्न हो चुके है. रोड पर पानी ही पानी दिखाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के करीब तक पानी पहुंच गया है. मौसम विभाग की ओर से 15 जुलाई के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा और गाजियाबाद में भी अलर्ट है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. बिहार के लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है.

Also Read: Explainer: बिहार में वज्रपात की भेट चढ़ जाते सैकड़ों लोग, क्यों आसमान से बरसती है आफत, जानें कैसे बचेगी जान
रेलवे को पहुंचा नुकसान

दिल्ली के अलावा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, कर्नाल, जम्मूवति सहित कई इलाकों से हजारों यात्रियों ने अपनी ट्रेन की यात्रा को कैंसिल कर दिया है. इससे रेलवे को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है. रेलवे को करोड़ों रूपए की क्षति पहुंची है. दिल्ली में बारिश के कारण स्थिति खराब होने से लोग यात्रा करने से बच रहे है. इस कारण रेलवे को नुकसान हो रहा है. लोग अपने कंफर्म टिकट को कैंसिल कर रहे है. फिलहाल, बिहार के लोग पढ़ाई समेत अन्य कार्यों के लिए दिल्ली जाने से बच रहे है. ऐसे कई लोग दिल्ली में रहते है.

रेलवे ने 42 ट्रेनों को किया रद्द

बिहार से कई लोग दिल्ली की यात्रा करते है. लेकिन, लोग अभी दिल्ली जाने से बच रहे है. कुछ दिनों पहले तक मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन, रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ कम हो चुकी है. यात्रियों की कतार छोटी हो चुकी है. मुजफ्फरपुर से पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने वाली ट्रेन रद्द हुई है. इस रास्ते से जाने वाली 42 ट्रेनें रद्द की गई है.

Also Read: भाजपा के 63 कार्यकर्ताओं पर केस किया तो प्रदेश अध्यक्ष पर क्यों नहीं, सम्राट चौधरी का सरकार पर तीखा हमला

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन आम्रपाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, जननायक व चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सरयू जमूना एक्सप्रेस समेत 42 ट्रेनों को रद्द किया गया है. बारिश के कारण ट्रेन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जल जमाव के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है. दिनांक 16.07.23 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. इसके अलावा दिनांक 17.07.23 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. 10 जुलाई को 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा है. ऐसी स्थिति में लोग सुधार का इंतजार कर रहे है.

इसके पहले भी बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया. दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सब्जीमंडी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते किया गया. इसके साथ ही दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन रद्द हुआ. इसके साथ ही दिनांक 12.07.23 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा. ट्रेनों पर बर्षा और मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है. कई लोग अपने कंफर्म टिकट को रद्द करने को मजबूर है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version