बिहार: बारिश में बढ़ा सर्पदंश का खतरा, मूंग तोड़ने गई महिला को सांप ने काटा, मौत
Bihar News: बिहार के नवादा में मूंग तोड़ने गई महिला को सांप ने काट लिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. दरअसल, बारिश के दौरान सर्पदंश का खतरा बढ़ जाता है. बताया जाता है कि सांप के बिलों में पानी भर जाने के कारण वह अपने बिलों से बाहर आ जाते है.
Bihar News: बिहार के नवादा में मूंग तोड़ने गई महिला को सांप ने काट लिया. दरअसल, बारिश के दौरान सर्पदंश का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में राज्य में सांप काटने के मामलों में इजाफा हुआ है. अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबरे सामने आ रही है. बताया जाता है कि सांप के बिलों में पानी भर जाने के कारण वह अपने बिलों से बाहर आ जाते है. ताजा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र का है. यहां स्थित भीखपुर गांव में महिला की सांप काटने से मौत हो गई है.
सांप ने महिला के पैर में काटा
जानकारी के अनुसार महिला खेत में मूंग तोड़ने के लिए गई थी. इस दौरान खेत में छिपे सांप ने इसे काट लिया. महिला खेत में छिपे सांप को नहीं देख पाई. सांप ने मृतका के पैर में काट लिया था. इसके बाद वह चिल्लाते हुए खेत में गिर पड़ी. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. प्रथम दृष्टि में लोग नहीं समझ पाए कि मामला क्या है. लोगों को समझने में देरी हो गई कि महिला को सांप ने काट लिया है.
Also Read: बिहार: सावन की पहली सोमवारी को बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने गए 6 किशोर डूबे, 4 की मौत
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस पूरे मामले में महिला के परिजनों ने जानकारी दी है. परिजनों के अनुसार महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस भी मोके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान रूपौ थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी कमरेश पासवान की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है.
Published By: Sakshi Shiva