19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: RJD के नरकटियागंज विधायक ने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया, अब बढ़ सकती है मुसीबत, हाईकोर्ट से नोटिस

Bihar News: पटना हाइकोर्ट (Patna Highcourt) ने राजद (RJD)के नरकटिया विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य मोहम्मद शमीम अहमद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका को सुनवाई के लिये स्वीकृत करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

Bihar News: पटना हाइकोर्ट (Patna Highcourt) ने राजद (RJD) के मोतिहारी जिले के नरकटिया विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य मोहम्मद शमीम अहमद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका को सुनवाई के लिये स्वीकृत करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा की एकलपीठ ने जदयू से नरकटियागंज विधान सभा के प्रत्याशी रहे श्याम बिहारी प्रसाद की चुनाव याचिका पर वरीय अधिवक्ता एस डी संजय की दलीलों को सुनने के बाद नोटिस जारी किया है.

जदयू प्रत्याशी ने अपने याचिका में आरोप लगाया है कि राजद प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में अपने विरुद्ध सिर्फ दो मुकदमें के लंबित होने की बात कही है, जबकि अपनी पार्टी को समाचार पत्रों में फॉर्म सी – 7 प्रकाशित करने के लिए जो दिया है, उसमें उन्होंने अपने विरुद्ध चार मुकदमों के लंबित होने की बात कही है.

कोर्ट ने उक्त मामले को आगे की सुनवाई के लिये आगामी 19 अप्रैल की तिथि तय की है. बता दें कि भाजपा ने नरकटिया से राजद विधायक शमीम अहमद की विधानसभा सदस्यता रद कराने के लिए 22 दिसंबर को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था.

Also Read: Liquor Ban in Bihar: होली से पहले ही शराब माफिया सक्रिय, टमाटर के नीचे छिपाकर लाई जा रही 1350 लीटर विदेशी शराब जब्त

Posted By; Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें