जेल से बाहर आते ही एक्शन में लालू प्रसाद यादव, राजद विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग, इस मुद्दे पर होगी चर्चा
लंबे अरसे बाद जेल से बाहर आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सियासत फिर शुरू होने जा रही है़ वे शनिवार-रविवार को राजद के विधायकों एवं एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. हालांकि औपचारिक रूप से अभी तारीख तय नहीं हुई है.
osted लंबे अरसे बाद जेल से बाहर आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सियासत फिर शुरू होने जा रही है़ वे शनिवार-रविवार को राजद के विधायकों एवं एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. हालांकि औपचारिक रूप से अभी तारीख तय नहीं हुई है.
अलबत्ता पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया है कि रविवार को दोपहर दो बजे लालू प्रसाद विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रस्ताव पर लालू प्रसाद मीटिंग के लिए तैयार हुए हैं. राजद विधायक व विधान परिषद सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है.
जानकारों के मुताबिक, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल मीटिंग में अपने विधायकों को कोरोना काल में अपने विधायकों को जनता के बीच रह कर उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही सूत्रों का कहना है कि वे अपने विधायकों से उनके क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति से जुड़ा फीड बैक भी ले सकते हैं. विधायकों को इस संबंध में बता दिया गया है.
दरअसल राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाहते हैं कि राजद सुप्रीमो पार्टी पदाधिकारियों एवं विधायकों के संवाद करें. ताकि वे प्रेरित हो सकें. इस वर्चुअल मीटिंग में राजद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे़ उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली में मौजूद हैं.
ममता को राजद सुप्रीमो ने दी बधाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को तीसरी बार पश्चिम बंगाल राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिये शुभकामनाएं दी हैं. कहा कि ममता बनर्जी जनता से किये गए वायदों को पूरा कर लोगों के विश्वास को जीतने में सफल होंगी. लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पूरी सुभकामनाएं बंगाल प्रदेश के तमाम लोगों के लिए भी हैं.
Also Read: राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ फोटो ट्वीट कर बेटी रोहिणी बोलीं- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया
Posted By: Utpal Kant