बिहार के कैमूर में बस और ट्रक की भिडंत, पिंडदान कर काशी जा रही महिला की मौत, कई जख्मी
Bihar News: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल है. जानकारी के अनुसार सभी उड़ीसा के रहने वाले थे.
Bihar News: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल है. जानकारी के अनुसार सभी उड़ीसा के रहने वाले थे. कैमूर में बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि, 16 लोग जख्मी हो गए. हादसा जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास शुक्रवार को हुई है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. कुदरा थाना पुलिस और एनएचएआई को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. 13 घायलों को सीएचसी कुदरा में भर्ती कराया गया. इसमें से आठ लोगों की स्थिति काफी नाजुक थी. तीन घायलों को मोहनिया भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है.
एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मी उमेश चंद्र चौबे ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 17-18 लोगों को अस्पताल लाया गया है. वहीं सीएचसी कुदरा की प्रभारी डॉक्टर रीता कुमारी भी जानकारी दी है. उनके अनुसार अस्पताल में कुल 13 लोग आए थे. छह लोगों को सिर में चोट लगी थी. यह काफी गंभीर थे. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. तीन लोगों के पैर में फ्रैक्चर है. चार लोगों का उपचार किया जा रहा है. जबकि, एक महिला की मौत हो गई है.
Also Read: पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा पहुंचा 1723, दो वैरिएंट छोड़ रहे खतरनाक प्रभाव, जानें लक्षण व बचाव के उपाय
17 लोगों ने किया था पिंडदान..
मृतक महिला के साथ ही सभी घायल तीर्थ यात्री ओडिशा के रहने वाले हैं. गया में पिंडदान करने के बाद यह काशी भ्रमण करने के ख्याल से वाराणसी जा रहे थे. एनएच-2 पर दक्षिणी लेन में बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. ओडिशा के पर्यटक सूर्य नारायण महाय और जमुना प्रसाद ने बताया कि कुल 17 लोग पिंडदान करने आए थे. यह काशी भ्रमण करने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस समय घटना हुई उस वक्त हम लोग सो रहे थे. ऐसे में समझ नहीं पाए कि घटना कैसे घटित हुई है. आंख के खुलने के बाद गाड़ी डैमेज थी. हम सभी लोग एक-दूसरे पर दबे पड़े थे.
Also Read: बिहार: वंदे भारत समेत 18 ट्रेन के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें पूरी लिस्ट
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
इधर, मुजफ्फरपुर के मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर- सीतामढी मार्ग पर स्थित मुकसूदपुर चिमनी के पास बस ने एक युवक को रौंद दिया. युवक की शिनाख्त मीनापुर थाना क्षेत्र के नूर छपरा गांव के रामसेवक राम के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. वह किसी काम से इंडियन बैंक की धर्मपुर शाखा जा रहा था. इसी दौरान बस ने ठोकर मार दी, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर रामपुरहरि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वार्ड संख्या-2 की वार्ड सद्स्य रंजू देवी के पति राजेश कुमार ने बताया कि गौतम ग्रेजुएशन का छात्र था. बहन अंशु (25) और भाई गौरव (23) है. पोस्टमार्टम के बाद शव लाये जाने के बाद कोहराम मच गया. दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मां शीला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया था.
साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार घायल
मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक पर एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित निजी क्लीनिक ले गये. जख्मी की पहचान सीएचसी सरैया में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर दुर्गा कुमार के रूप में हुई. दुर्गा कुमार ड्यूटी के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निवास पर जा रहे थे. लोगों ने बताया कि सीएचसी कर्मी ड्यूटी के बाद सरैया से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान पोखरैरा चौक पर एक साइकिल सवार के अचानक आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दुर्गा कुमार मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत है.