बिहार: गोपालगंज में NH- 531 को लोगों ने किया जाम, कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में लोगों ने शव रखकर NH- 531 को जाम कर दिया है. यह प्रदर्शन कर रहे हैं. कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की यह मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में लोगों ने शव रखकर NH- 531 को जाम किया है. कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. व्यवसायी दंपती का शव रखकर कर थावे थाना के पास कारोबारियों ने हाइवे का रास्ता ब्लॉक कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई थी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए है और कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को गोपालगंज में कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार व्यवसायी दंपती की मौत हो गयी. घटना थावे थाना के पास एनएच-531 की है. सड़क दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया. मृतक दंपती की पहचान आर्य नगर मोहल्ले के निवासी राजरीक गुप्ता और पार्वती देवी के रूप में की गई है. दोनों मार्बल के कारोबारी थे और पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव उचकागांव थाना क्षेत्र के पेउली जा रहे थे.
फरार कार सवार की गिरफ्तारी की मांग
इस हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. वहीं, शनिवार को इस घटना के बाद कारोबारी आक्रोशित हो गए है और फरार कार सवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. इन्होंने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर रोड को जाम कर दिया है. इस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें
दानापुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
इधर, दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर पानी टंकी के पास अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदपुर बिंदा टोली निवासी रामशरण महतो के 31 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता राम शरण महतो ने बताया कि बेटा मुन्ना नाव पर मजदूरी करता था और मजदूरी कर रात करीब 11 बजे घर आ रहा था. दाउदपुर पानी टंकी के समीप गड्डे के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मारा दिया. इससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. उसके चार बच्चे हैं. मौत की सूचना मृतक की मां व बच्चे चित्कार कर उठे. पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र चौरसिया ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता राम शरण महतो के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्भुत परंपरा
ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में पांच बच्चे घायल
दरभंगा के अहियापुर थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित बखरी चौक पर ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉर्पियो में सवार पांच बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद सभी घायल गाड़ी में ही फंसे थे. जिनको पटियासा टीओपी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए पहले एसकेएमसीएच भेजा. यहां, प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को ब्रह्मपुरा के जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी के रहने वाले हैं. बीएसएफ जवान शिव शंकर के परिवार के सदस्य हैं. उनका पुत्र वीरेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है. वह होश में है. बाकी परिवार के सदस्य बेहोश है. पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
Also Read: बिहार: किडनी कैंसर के इलाज के लिए कई कारगर उपाय, समय पर उचित कदम उठाना जरूरी, जानिए डॉक्टर की सलाह
डंपर की चपेट आने से युवक की मौत
मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के कुआहो गांव में शुक्रवार को डंपर की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कुआही का निवासी सुनील कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने शव को पोस्टमार्टम में जाने से रोक दिया. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने हाइवा के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.