बिहार: जमुई में ट्रक ने पांच लोगों को कुचला, महिला की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

‍Bihar News: बिहार के जमुई जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना कोहबरहा झाझा मुख्य मार्ग के मोहनपुर थाना के पास के पास की है. यहां ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार आधार कार्ड बनवाने ऑटो से जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 1:18 PM

‍Bihar News: बिहार के जमुई जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना कोहबरहा झाझा मुख्य मार्ग के मोहनपुर थाना के पास के पास की है. यहां ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार आधार कार्ड बनवाने ऑटो से जा रहा था. दो बच्चों समेत उसके माता-पिता ट्रक की चपेट में आ गए. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, महिला के पति और दोनों बच्चे बुरी तरीके से घायल है. सड़क दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर मृतका के परिजन भी पहुंचे. इन्होंने आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों की सहयोग से सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि फोकसा निवासी फुलटूस गोस्वामी अपने परिवार के साथ आधार कार्ड बनवाने जा रहा था. इसी दौरान मोहनपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, उसके पति और बच्चे गंभीर रुप से घायल है.

Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच होगी बारिश, 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित है. इन्होंने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. दुर्घटना में घायल महिला के पति और बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यहां इनका इलाज जारी है. महिला की मौत से परिवार में मातम छाया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जानें सीट की डिटेल और पूरा प्रोसेस

Next Article

Exit mobile version