बिहार: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य देव ने किया प्रवेश, खरीफ फसल की खेती की तैयारी में जुटे किसान
Agriculture News: सूर्य देव ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह इस स्थिति में नौ दिनों तक रहेंगे. वहीं, बिहार के किसान ऐसे में खरीफ फसल लगाने की तैयारी में जुट गए है. किसान बिचड़ा आच्छादन के लिए खेत तैयार कर रहे हैं.
Agriculture News: सूर्य देव ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह इस स्थिति में नौ दिनों तक रहेंगे. वहीं, बिहार के किसान ऐसे में खरीफ फसल लगाने की तैयारी में जुट गए है. किसान बिचड़ा आच्छादन के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. मालूम हो कि रोहिणी नक्षत्र में डाले गए धान के बीच सबसे उत्तम माने जाते है. इसमें खेती के काम की शुरूआत नहीं होती है. 10 वें दिन से खेतों में हल डालने और अन्य काम की शुरूआत होती है. किसानों ने खेतों में लगभग सभी इंतजाम भी कर लिए हैं.
खरीफ की खेती को लेकर किसानों की तैयारी शुरू
गौरतलब है कि पिछले सीजन में धान की अच्छी उपज से किसान उत्साहित है. इन्होंने खरीफ की खेती को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. धान का बीज डालने के लिए किसान जमीन को तैयार करने में जुटे है. किसानों के अनुसार बिचड़ा वाले खेतों की अच्छी जुताई जरूरी है. इससे खर-पतवार और घास मिट्टी में मिल जाती है. इसके बाद ही रोहिणी नक्षत्र में जोताई वाले खेत में पानी डालकर बीज को डालने से बिचड़ा पुष्ट होता है. किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है.
Also Read: दिल्ली में महिला पहलवानों से धक्का मुक्की, ललन सिंह ने पूछा- चैन की नींद कैसे सो पाते हैं PM?
रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ हुई बारिश
कई किसानों ने रोहिणी नक्षत्र के आने से पहले ही जोताई शुरू कर दिया था. इन किसानों ने जानकारी दी थी कि अब केवल बीज खरीदना ही बाकि है. मालूम हो कि इस नक्षत्र में धूप बेहद कड़ाके की रहती है. इस दौरान उम्मीद भी यही की जाती है कि धरती खूब तपे ताकि खरीफ फसल के लिए मौसम सही बना रहे. कई इलाकों में रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही बारिश ने स्वागत किया था.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: प्रेमी को घर से लेकर भागी नाबालिग छात्रा, रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी तो बतायी ये वजह