9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हत्या या आत्महत्या? पंखे से लटकता मिला युवती का शव, प्रेम-प्रसंग के कांड से तार जुड़े होने की आशंका

Bihar news: समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खूर्द पंचायत के रतनपुरा गांव में एक छात्रा ने सोमवार की रात खुद को पंखे से लटका लिया. मृत लड़की रतनपुरा स्थित नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी. उसके आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की जा रही है.

Bihar news: समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खूर्द पंचायत के रतनपुरा गांव में एक छात्रा ने खुद को पंखे से लटका लिया. मृत लड़की रतनपुरा स्थित नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी. उसके आत्महत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये आत्महत्या है या हत्या. पुलिस दोनों ही बिन्दुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक के जांच में पता चला है कि छात्रा किराए के घर में रहती थी. उसके यहां उसी के गांव का एक युवक गुड्डू कुमार आता जाता था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृत छात्रा का नाम देवता कुमारी है. देवता हथौड़ी थाना क्षेत्र की हथौड़ी कोठी की रहने वाली थी. वह रतनपुरा स्थित नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी. वहीं पर वह एक किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जा चुकी है. कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया है कि छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला. अन्य छात्राओं ने जब उसकी खोज की तो शव पंखे से लटकता देखा गया. इसके बाद मामले की जानकारी मकान मालिक और पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2023: जल्द जारी हो सकते है बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर रखें नजर
किराए के घर में अकेली रहती थी छात्रा

थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की छात्रा देवता कुमारी यहां किराए के मकान में अकेले ही रहती थी. उसके घर पर उसी के गांव के एक युवक गुड्डू कुमार का बराबर आना-जाना था. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रेम-प्रसंग के कारण युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर के किसी ने शव को टांग दिया है. स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है. पुलिस अभी गुड्डू के तलाश में है. गुड्डू के पकड़े जाने के बाद ही इस मामले में कुछ खुलासा होने की उम्मीद है. गुड्डू की तलाश लगातार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें