Loading election data...

Bihar News: लापरवाही पर डीआईजी मनु महाराज का सख्त एक्शन , एक साथ पांच दारोगा को किया सस्पेंड

Bihar News: लापरवाही के साथ जीरो टोलरेंस की रणनीति अपनाते हुए इन दिनों बिहार पुलिस प्रशासन एक्शन के मूड में है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लापरवाही के आरोप में अधिकारियों पर कार्रवाई हुआ है. ताजा मामला सारण डीआईजी मनु महाराज (DIG Manu Maharaj) के एक्शन का जिसके बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 1:16 PM

Bihar News: लापरवाही के साथ जीरो टोलरेंस की रणनीति अपनाते हुए इन दिनों बिहार पुलिस प्रशासन एक्शन के मूड में है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लापरवाही के आरोप में अधिकारियों पर कार्रवाई हुआ है. ताजा मामला सारण डीआईजी मनु महाराज (DIG Manu Maharaj) के एक्शन का जिसके बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति है.

मनु महाराज ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. एक साथ छपरा और सीवान जिले के के थानों के पांच दारगो को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं एक एक पुलिस पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मनु महाराज ने कहा कि दो हजार लीटर से अधिक शराब के मामले की जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी समय से जांच पूरी नहीं कर पाए.

अबतक इनके द्वारा शराब माफियाओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग 24 घंटे के अंदर की गई है.

उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर उनकी विशेष नजर है. इस मामले में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी. गौरतलब है कि इस साल जनवरी में मनु महाराज ने सारण रेंज के डीआईजी का चार्ज लिया था. इसके बाद से उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है.

Also Read: Bihar Politics: आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे Tejashwi Yadav के सिपाही, कहा- सीएम नीतीश का ब्लड प्रेशर जांच करेंगे

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version