बिहार: सावन की पहली सोमवारी को बागमती नदी में डूबी पांच बच्चियां, तलाश में जुटी SDRF की टीम
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां भगवान को जलाभिषेक करने के लिए बागमती नदी में जल लाने गई पांच बच्चियां डूब गई. इनमें से तीन को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया. जबकि, दो लापता है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां भगवान को जलाभिषेक करने के लिए बागमती नदी में जल लाने गई पांच बच्चियां डूब गई. इसके बाद इनमें से तीन बच्चियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि, दो बच्चियों की तलाश जारी है. यह घटना धनेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास की है. जानकारी के अनुसार सोमवारी के अवसर पर यह जलाभिषेक के लिए जल लेने के लिए आई थी. इस दौरान यह हादसे का शिकार हो गई.
इलाके में मचा हड़कंप
कटरा थाना की पुलिस के अलावा SDRF की टीम मौके पर मौजूद है. बच्चियों की तलाश की जा रही है. बागमती नदी में पांच बच्चियों की डूबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. इन बच्चियों की तलाश लगातार की जा रही है. पांचों लड़किया नदी की तेज धार में फंस गई और डूबने लगी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जल्दबाजी दिखाते हुए तीन बच्चियों की जान बचा ली. इस हादसे के बाद परिजनों की चीख पुकार मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: बिहार: सावन की पहली सोमवारी को बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने गए 5 किशोर डूबे, 4 की मौत
लापता बच्चियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद कटरा थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम लगातार दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है. परिजनों के अनुसार सभी बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ पूजा- अर्चना करने के उद्देश्य से गई थी. फिलहाल, दोनों बच्चों की तलाश स्थानीय लोगों की मदद से हो रही है. मालूम हो कि बारिश होने के बाद बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: Sawan 2023: शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा गरीबनाथ मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु कर रहें जलाभिषेक