Bihar News: बिहार में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आगाज किया. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्मेल हाई स्कूल पटना की छात्राओं द्वारा 22 सितंबर को आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना एवं ट्रैफिक जाम को रोकने के प्रति जागरूकता फैलाना था. ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ इस कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक था. छात्राओं ने अभिवावकों से इस दौरान विनती की. साथ ही इनसे अपील की कि वह निम्नलिखित नियमों का उल्लंघन नहीं करें और ट्रैफिक नियमों का पालन जरुर करें. नियमों का पालन किया जाए. साथ ही वाहनों को विद्यालय के बाहर नहीं लगाएंगे. इसके अलावा स्टॉप ड्रॉप एंड गो मुहिम का पालन करने की छात्राओं ने अपील की.
स्कूल की छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और कहा कि वह वाहन चलाते समय अपनी गति सीमा का ध्यान रखें. ओवरस्पीडिंग या रैश ड्राइविंग नहीं करें. छात्राओं ने लेन- अनुशासन के प्रति लोगों को जागरूक किया और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की अपील की. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही.
Also Read: बिहार में हर दिन 300 स्कूलों की होगी जांच, केके पाठक का नया आदेश-अब पदाधिकारी ऐसे देगें प्रगति की रिपोर्ट
इस दौरान कहा गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है. वाहन चलाने से लेकर पैदल चलने के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरुरी है. सुरक्षा के नियमों का पालन करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है. अभिभावक से लेकर छात्र- छात्राएं और बुजुर्ग लोगों के लिए यह आवश्यक है. बच्चों ने इस दौरान अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया. उनसे यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की. नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है. इसके साथ ही अकाल मौत का शिकार हो रहे लोगों की मृत्यु दर में भी कमी आएगी.
सुरक्षा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आपकी और आपके चालक भाइयों और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. यह यातायात दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है और जीवनों को बचाता है. कानूनी प्राथमिकता भी यातायात के नियमों के पालन करने का एक जरुरी कारण है. ट्रैफिक नियमों का पालन करना विभिन्न देशों और राज्यों के विधान के तहत अनिवार्य है. यदि आप नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको कानूनी प्राथमिकता के लिए दंडित किया जा सकता है. अन्योन्य साथी की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है. आपके उल्लंघन की वजह से अन्य चालकों और यातायात कर्मियों की सुरक्षा पर भारी प्रभाव पड़ सकता है.
ट्रैफिक के नियमों का पालन कर कोई भी अपात स्थिति में योगदान दिया जा सकता है. यदि कोई अपात स्थिति होती है जैसे कि एक दुर्घटना, तो ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आपको अपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए आसानी होती है. पर्यावरण सजीव रखने में भी यह नियम मदद करते है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आपका योगदान पर्यावरण को सजीव रखने में मदद करता है. प्रदूषण को कम करने और वायु मार्गों को स्वच्छ रखने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन कारणों के बावजूद, ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है और यह सभी की जिम्मेदारी है. इसी को देखते हुए स्कूली बच्चों ने जागरुकता अभियान चलाया. साथ ही लोगों से ट्रैफिक के नियमों के पालन करने की अपील की.
Also Read: बिहार: भागलपुर में डेंगू का तीन वेरिएंट मचा रहा आतंक! आधा दर्जन से अधिक मरीजों की हो चुकी है मौत