बिहार: स्कूलों में ऑडियो- वीडियो के जरिए होगी पढ़ाई, छात्रों को होगा फायदा, फ्री चैनल पर मिलेगी कई सुविधा

Bihar News: बिहार के विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होने वाला है. दरअसल, अब ऑडियो- वीडियो के जरिए पढ़ाई होने वाली है. साथ ही फ्री चैनल पर छात्रों को कई सुविधा मिलेगी. इससे बच्चों के साथ - साथ शिक्षकों को भी फायदा होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2023 10:18 AM

Bihar News: बिहार के विद्यार्थियों को फायदा होने वाला है. दरअसल, अब ऑडियो- वीडियो के जरिए स्कूलों में पढ़ाई होने वाली है. साथ ही फ्री चैनल पर छात्रों को कई सुविधा मिलने वाली है. छठी से लेकर दशवीं तक के बच्चों के लिए विशेष पहल होने वाला है. फ्री चैनल के जरिए अब बच्चों को ज्ञान दिया जाएगा. इससे उन्हें अपने पाठ्यक्रम को समझने में काफी आसानी होगी. साथ ही चैनल के माध्यम से समझाने पर इंटनेट की भी जरुरत नहीं पड़ती है. बताया जाता है कि लर्निंग आउटकम के अंतर्गत कई तरह के प्रयोग किए जा रहे है. छात्र- छात्राओं को उनका पाठ्यक्रम आसानी से समझ आ जाए और उन्हें पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पहल किए जा रहे हैं. शिक्षक अब ऐसा ऑडियो और वीडियो का निर्माण करेंगे, जिससे बच्चे आसानी से पढ़ सकेंगे. नए तरीके से अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा. एनसीआरटी की ओर से इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

एनसीआरटी बच्चों के पढ़ाई के लिए कई तरह की पहल कर रही है. इसी कड़ी में अब शिक्षकों को ऑडियो और वीडियो की ट्रेनिंग दी जा रही है. बिहार के सात शिक्षकों का इसके लिए चयन हुआ है. यह शिक्षक प्रशिक्षण के बाद राज्य के दूसरे शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देंगे. बताया जाता है कि अब- तक पाठ्यक्रम के विषय में ऑडियो और वीडियो का निर्माण किया जाता था. लेकिन, अब इसमें नई चीजों को जोड़ा जा रहा है. इसमें नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इससे शिक्षकों को भी फायदा होगा. फिलहाल, इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि इससे कितना फायदा होगा.

Also Read: नवरात्रि पर पटना- भागलपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन का परिचालन, अवध एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव, देखें रुट
बच्चों की सुविधा के लिए खास पहल

राज्य के शिक्षकों को इसके लिए ट्रेनिंग दिया जा रहा है. साथ ही पढ़ाने के तरीके में अब बदलाव की ओर कदन बढ़ाए जा रहे है. इससे बिना इंटनेट के बच्चे कभी भी और किसी भी जगह पर पढ़ सकेंगे. बच्चों के फायदे और सुविधा को देखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है. छठी से लेकर दशवीं तक के बच्चों को ऑडियो और वीडियो के जरिए पढ़ाया जाएगा. इससे समझने में इन्हें सुविधा मिलेगी.

Also Read: Bihar Breaking News Live: सीयूएसबी का दीक्षांत समारोह आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
शिक्षकों का मध्य विद्यालय में हुआ पदस्थापन

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक योग्यता वाले मूल कोटि के मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान वाले 411 शिक्षकों को विभाग ने मध्य या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के रिक्त पद पर पदोन्नति दे दी गई है. विभागीय आदेश के क्रम में योग्य शिक्षकों को पूर्णकालिक रूप से स्नातक प्रशिक्षित के पद पर काम करने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर डीइओ व डीपीओ स्थापना की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में बड़ी संख्या में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद खाली है. इसको लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें
दिव्यांग व महिला को दी गई प्राथमिकता

जिला स्तर पर योग्य शिक्षकों को चिह्नित करते हुए पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की गयी है. आदेश में कहा गया है कि मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित के उपलब्ध रिक्ति के विरूद्ध पदस्थापन किया गया है. इसमें दिव्यांग व महिला को प्राथमिकता दी गयी है. शिक्षकों के पदस्थापन से उनके मूल वेतनमान पर कोई अंतर नहीं होगा. विद्यालय अवर निरीक्षक नगर क्षेत्र सहित सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों को रिलीव करने व योगदान कराने की प्रक्रिया विभागीय निर्देश के आलोक में शीघ्र पूरी कराएं.

मासिक परीक्षा की तैयारी जारी

वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ वीं और 10 वीं के लिए माह नवंबर की मासिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तकाएं बिहार बोर्ड के स्तर से स्कूलों को उपलब्ध कराया जाना है. माध्यमिक निदेशक ने आठ जिलों मसलन पटना, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, बक्सर,भोजपुर और अरवल को छोड़ कर सभी जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यालय की छात्र कोष की संचित निधि से उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version