Loading election data...

Bihar News: अरवल में अनियंत्रित होकर नहर में पलटी स्कूली वैन, आधे दर्जन बच्चे हुए जख्मी

Bihar News: अरवल सदर थाना क्षेत्र के फेकू बिगहा गांव के नजदीक स्कूली बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी नहर में पलट गई जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी बच्चे की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है. बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Abhinandan Pandey | June 28, 2024 1:13 PM
an image

Bihar News: अरवल सदर थाना क्षेत्र के फेकू बिगहा गांव के नजदीक स्कूली बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी नहर में पलट गई जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं. वैन के गिरते ही वहां चीख-पुकार मचने लगी जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए आए. सभी बच्चे की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है. बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम

सभी बच्चे की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसको मामूली चोट आई थी उसको इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मामूली चोट आई है.

बच्चों की हुई पहचान

घायल बच्चों में सात वर्षीय रिषभ कुमार पिता प्रमोद कुमार, 10 वर्षीय ब्यूटी कुमारी पिता बिनोद कुमार, 7 वर्षीय रागिनी कुमारी पिता मनोज कुमार, सात वर्षीय चंद्रवंती कुमारी, सात वर्षीय शिवम कुमार, छह वर्षीय मुकुल कुमार को मामूली चोटें आई थीं. इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

वाहन छोड़ मौके से फरार हुआ चालक

आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बच्चों की चीखने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने दौड़कर तत्काल बच्चों को बचाया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. स्कूली वैन जिला मुख्यालय स्थित संत कैरंस स्कूल की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूली गाड़ी को जब्त कर लिया है.

Exit mobile version