बिहार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर हर प्रमंडल में खुलेंगे स्कूल, पद सृजन के लिए समिति गठित
Bihar News: शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मदन मोहन झा सभागार में सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर राज्य के प्रत्येक प्रमंडल में एक आवासीय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित हुआ.
Bihar News: शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मदन मोहन झा सभागार में सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर राज्य के प्रत्येक प्रमंडल में एक आवासीय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित हुआ. दूसरे चरण में राज्य के सभी जिलों में इस तरह के विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति दी गयी. इन विद्यालयों में पद सृजन के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गयी है.
विद्यालयों की स्थापना के लिए 20 जून तक स्थान की पहचान
शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने निर्देश दिये कि विद्यालयों की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान 20 जून तक कर लें. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के सहयोग से यह कमेटी इन प्रमंडल में आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए स्थल का चयन करेगी. वर्ष 2024 में अप्रैल में छठे वर्ग में इन प्रमंडल में स्थापित विद्यालयों में नामांकन शुरू होने की संभावना है. शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि शिक्षकों के चयन के आधार पर तथा डायट आदि में कार्यरत व्याख्याता से प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाये.
Also Read: बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा कल, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
पद सृजन की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन
बीपीएससी के जरिये नियमित नियुक्तियां की जायें. पद सृजन की समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. एनसीटीइ की तरफ से निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले शिक्षकों के चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने को कहा गया. शिक्षकों के चयन में भी प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ,मुख्य परीक्षा विषय निष्ठ तथा ग्रुप डिस्कशन, डेमो क्लास और इंटरव्यू के आधार पर चयन करने का निश्चय किया गया. नामांकन प्रक्रिया में भी बदलाव करने पर सहमति बनी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में तथा मुख्य परीक्षा विषय निष्ठ रूप में ली जायेगी. बैठक में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह सचिव बैजनाथ यादव के अतिरिक्त कैमूर के जिला पदाधिकारी तथा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त भी मौजूद थे .