Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा बिचला मोड़ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ऑटो पलट गई. इससे ऑटो पर सवार पांच कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि यह सभी शादी में खाना बनाने जा रहे थे. घायलों में थाना क्षेत्र के ही गोवास गांव निवासी बलिराम साव, उमेश साव, मंटू साव, यमुना साव एवं सत्येन्द्र सांव शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग हलवाई है. दूसरी ओर इस घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक अपने स्कॉर्पियो को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
गौरतलब है कि शादी समारोह में मिठाई बनाने के लिए यह ऑटो पर सवार होकर नबीनगर प्रखण्ड के टंडवा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव जा रहे थे. कुटुंबा पेट्रोल पंप से तेल लेकर जैसे ही ऑटो आगे बढ़ी तभी बिचला मोड़ पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने रौंद दिया. इससे ऑटो पलट गई और सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
Also Read: गिरिराज सिंह की मांग- द केरल स्टोरी फिल्म बिहार में टैक्स फ्री हो, बोले मनोज झा- आप हॉल में देख नहीं सकेंगे…
वहीं, इस घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. यहां चिकित्सकों के द्वारा इनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल, इस घटना की सूचना कुटुंबा थाना को दे दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा ने कभी आर्थिक तंगी के कारण रेस्टोरेंट में किया काम, अब करोड़ों की मालकिन