Bihar News: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा जबकि अब दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों (Frontline workers) को भी वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जायेगी. फ्रंट लाइन वर्करों में नगर निगम और नगर परिषद के सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन से जुड़े राजस्व कर्मी, पंचायत के कर्मचारी आदि शामिल हैं.
अब तक की जानकारी के मुताबिक कोविन पोर्टल पर पटना के 74 हजार फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इनका रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है. माना जा रहा है कि मार्च तक इनका वैक्सीनेशन पूरा हो सकता है.
इधर, गया के डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, आईसीडीएस के पदाधिकारी, कर्मी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक, सेविका-सहायिका अगले दो दिनों में टीका लगवाना सुनिश्चित करें. यदि कोई टीका नहीं लगवाता है, तो उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा. संबंधित का तत्काल वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व आइसीडीएस तत्काल सभी सीडीपीओ के साथ बैठक कर स्वयं व अपने अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षक, सेविका, सहायिका को टीका लगाने हेतु प्रेरित करें और दो दिन के अंदर सभी को टीका लगवाना सुनिश्चित करें. यदि कोई टीका लेने को मना करे, तो उन्हें लिखित में देना होगा. डीएम ने सभी ग्रामीण चिकित्सकों से अपील की कि प्रखंड अंतर्गत पीएचसी व सीएचसी में पांच फरवरी तक निश्चित रूप से कोविड-19 का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें.
यदि कोविड-19 का टीका नहीं लेने के कारण अन्य ग्रामीण जनता को कोविड प्रसार की सूचना प्राप्त होती है, तो कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि अभी तक पूरे बिहार में गुरुवार तक तीन लाख 11 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस प्रकार राज्य रजिस्ट्रेशन करानेवाले आधे लोगों के लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है.
कोरोना से बचाव के लिए लग रहे वैक्सीन को लेकर रोजाना नये-नये बदलाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब कोविन पोर्टल में नाम आने वाले लाभार्थियों को ही वैक्सीन लगायी जायेगी. हालांकि जानकारों की मानें तो 16 जनवरी से 20 जनवरी तक सूची में नाम आने वाले व्यक्ति को ही वैक्सीन लगायी जा रही थी. लेकिन लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत वैक्सीन लगाया गया. ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी काफी बढ़ गयी थी.
वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि गुरुवार को पीएमसीएच में 400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन 122 कर्मियों को ही वैक्सीन लगायी गयी. पोर्टल में नाम आने वाले कर्मियों को ही वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गयी है, ऐसे में पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गयी और नतीजन वैक्सीन 400 के बदले महज 122 कर्मियों को ही लग पाया.
Posted By: Utpal kant