Bihar News बिहार पुलिस की एसटीएफ (STF) टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने सीवान के कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान को पूर्णिया से दबोचा है. अयूब खान की गिरफ्तारी पूर्णिया के बौसी थाना क्षेत्र से शनिवार की देर शाम की गई है. अयूब खान कुख्यात रईस खान का बड़ा भाई है और कभी यह बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का काफी नजदीकी रहा है.
शहाबुद्दीन की मौत के बाद अयूब खान और उसका छोटा भाई रईस सीवान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर माने जाते है. जानकारी के मुताबिक, अयूब खान की गिरफ्तारी उस वक्त की गई, जब वह परिवार के साथ गंगटोक से नए साल की पार्टी मनाकर मुजफ्फरपुर लौट रहा था. अयूब खान पर सीवान के तीन युवकों को अगवा करने के बाद उन्हें ठिकाने लगा देने का गंभीर आरोप है. सीवान के नगर थाना में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, 7 नवंबर 2021 को सीवान शहर से तीन युवक बाहर निकले थे. अगले दिन इन तीनों युवकों के काले रंग की स्कार्पियो गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया के पास पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद की थी. हालांकि, युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका. बाद में जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में संदीप नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान संदीप ने पुलिस को अयूब खान का नाम लेते हुए तीनों को ठिकाना लगा देने की जानकारी दी.
जिसके बाद अगवा हुए विशाल सिंह की मां के आवेदन पर केस दर्ज करने के साथ ही इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद इस पूरे मामले में बिहार एसटीएफ से भी सहयोग मांगा गया. एसटीएफ की टीम अयूब खान के लोकेशन को सर्विलांस पर लेकर उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. दरअसल अयूब खान और उसका भाई रईस खान गैंगेस्टर खान ब्रदर्स के नाम से विख्यात हैं. दोनों पर कई संगीन केस दर्ज हैं.
Also Read: Bihar News: टूरिस्ट वीजा देकर बेरोजगार युवकों को भेज दिया दुबई, 20 दिनों तक भटकने के बाद लौटे वतन