बिहार: सीवान के लाल ने भोजपुरी कमेंट्री से IPL में मचाया तहलका, जानें कौन है सौरभ सिंह
Bhojpuri News: बिहार-यूपी वालों के लिए इस बार क्रिकेट का मजा ज्यादा है. क्योंकि भोजपुरी भाषा में क्रिकेट में कमेंट्री हो रही है. इसी के साथ आईपीएल में 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है.
Bhojpuri News: बिहार-यूपी वालों के लिए इस बार क्रिकेट का मजा ज्यादा है. क्योंकि भोजपुरी भाषा में क्रिकेट में कमेंट्री हो रही है. इसी के साथ आईपीएल में 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. आपको बता दें कि पहले भारत में सिर्फ अग्रेंजी और हिंदी भाषा में ही क्रिकेट की कमेंट्री हुआ करती थी. लेकिन आज का दौर पहले से काफी अलग है. इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है. इसमें कमेंट्री में नई शरुआत की गई है. आईपीएल के पिछले सीजन में कमेंट्री सिर्फ छह भाषाओं में होती थी. इसके बाद अब भोजपुरी के साथ 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. IPL के प्रशंसक अपने मोबाइल पर ही क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे है.
भोजपुरी के कमेंट्री के लिए पांच कमेंटेटर
आईपीएल के इतिहास में पहली बार भोजपुरी भाषा में कमेंट्री की जा रही है. दर्शक अपनी भाषा में कमेंट्री को सुनकर काफी खुश है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. भोजपुरी बोलने वालों के लिए यह काफी गर्व की बात है. आपको बता दें कि भोजपुरी के कमेंट्री के लिए पांच कमेंटेटर का चयन किया गया है. इसमें सीवान के रहने वाले सौरभ सिंह उर्फ रॉबिन भी शामिल है. यह भोजपुरी भाषा में अपनी कमेंट्री के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे है. सौरभ सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के नविहाता गांव के रहने वाले है. वह अभी अपने परिवार के साथ बिहार की राजधानी पटना में रहते है.
Also Read: बिहार-यूपी वालों के लिए IPL का मजा इस बार दोगुना, रवि किशन कर रहे हैं भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री
सौरभ बिहार के क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके है. वह गोपालगंज के खिलाड़ियों को क्रिकेट भी सिखाते है. फिलहाल यह आईपीएल के पांच मैचों में कमेंट्री कर चुके है. इनके साथ भाजपा से सांसद रवि किशन भी भोजपुरी भाषा में कमेंट्री कर रहे है. बनारस के मोहम्मद सैफ, कैमूर के शिवम सिंह, झारखण्ड के सत्य प्रकाश कृष्णा, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले गुलाम नबी भी कमेंट्री करने में शामिल है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा वायरल