9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत, भागलपुर में दो लापता बच्चों की तलाश जारी

‍Bihar News: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है. भागलपुर में दो लापता बच्चों की तलाश जारी है. गोपालगंज में पोखर में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई है.

‍Bihar News: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में पोखर में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. इसमें दो की मौत हो गई है और तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. भागलपुर के नाथनगर की शंकरपुर पंचायत के दारापुर स्थित बालूटोला घाट किनारे गंगा स्नान करने गये पांच दोस्तों में से दो किशोर डूब गये. दोनों की पहचान परबत्ती निवासी संदीप कुमार (13) और सुमन (14) के रूप में हुई है. दोनों आठवीं कक्षा के छात्र हैं. प्रत्यक्षदर्शी व डूबने वाले छात्र के मौसेरे भाई गुंजन कुमार व दोस्त करण कुमार ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद हम सभी घाट किनारे नहाने गये थे. सभी ने नहाने के लिए नाव बुक कर बीच धार में ले जाने को कहा. नाव के धार में प्रवेश करते ही संदीप और सुमन ने बीच गंगा में छलांग लगा दी. अन्य दोस्तों ने दोनों को नजर के सामने डूबते देखा पर कुछ नहीं कर सके. हमने मदद के लिए आवाज लगायी. जब तक लोग घाट किनारे पहुंचते वह दोनों डूब चुके चुके थे.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

सूचना पर नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने नाथनगर सीओ को सूचना दी. आसपास के गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, पर कई घंटे बीतने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया. भागलपुर में स्थित नाथनगर के सीओ स्मिता झा ने बताया कि डूबे दोनों छात्र को ढूंढने के लिए स्थानीय गोताखोर और नाविक को लगाया गया है. बुधवार को एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्र को ढूंढ़ने का प्रयास करेगी. डूबे छात्र संदीप कुमार के पिता शंभू गोस्वामी ने बताया कि दोपहर तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा डूब गया है, तो यहां पहुंचे. वहीं, सुमन विगत पांच वर्षों से परबत्ती स्थित अपने मौसी के घर पर रह कर पढ़ाई करता है. वह झारखंड के साहेबगंज का रहनेवाला है. मृतकों के परिजनों में इस घटना से कोहराम मचा है.

Also Read: बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य में मिले 199 नए मरीज
नवादा में नदी में डूबने से चार लोगों की मौत

इधर, नवादा के हिसुआ, वारिसलीगंज और गोविंदपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. हिसुआ में दो चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई. वहीं, वारिसलीगंज और गोविंदपुर में एक – एक की डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले के हिसुआ में उफनती ढाढर नदी में डूबने से दो युवक की मौत हो गई. फिलहाल, दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, जो हिसुआ के गोंदर बीघा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में एक शंकर कुमार का शव ग्रामीणों ने ही ढूंढ निकाला था. जिस स्थान पर उसके डूबने की तस्वीर और वीडियो सामने आई थी, उससे 500 मीटर दूर नदी से शव को बरामद किया गया है. दूसरे युवक बमबम कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोजा है.

Also Read: लैंड फॉर जॉबः लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी आज पेशी …
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

नवादा के गोविंदपुर स्थित शिखरपुर गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिखरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र कौशल कुमार के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कौशल कुमार पशु चराने खेत की ओर गया था. उसी दौरान आहर में अचानक पैर फिसलने की वजह से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई है. शव को आहर में तैरता देखकर ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सूचना दी. इसके बाद कौशल के शव को आहर से बाहर निकाला गया. नवादा के वारिसलीगंज स्थित कोचगांव गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान कोचगांव निवासी राजनीति सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामजतन सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि राज्य में बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा है. ऐसे में डूबने की कई घटनाएं सामने आ रही है.

Also Read: Constable Recruitment Paper Leaked:
सिपाही भर्ती परीक्षा का आंसर की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बंट गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें