Bihar News: भागलपुर में ट्रक ऑनर के पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी, टोल प्लाजा मैनेजर समेत चार लोग गिरफ्तार

Bihar News: सतीश यादव ने टोल प्लाजा के कर्मी मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, टोल प्लाजा के मैनेजर संतोष कुमार एवं तीन-चार अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

By Radheshyam Kushwaha | August 31, 2024 9:40 PM

Bihar News: भागलपुर बाइपास टोल प्लाजा के पास गोपालपुर रेल ओवरब्रिज से लटका शव मिलने के मामले में नया मोड़ आया है. मृतक गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले ट्रक ओनर बलराम यादव के परिजन भागलपुर पहुंचे. परिजनों ने मौके पर जाकर व विभिन्न माध्यमों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मृतक के पुत्र सतीश यादव ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. सतीश यादव ने टोल प्लाजा के कर्मी मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, टोल प्लाजा के मैनेजर संतोष कुमार एवं तीन-चार अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व बलराम यादव का शव ओवरब्रिज से दस फीट नीचे लटका मिला था.

पुत्र सतीश यादव ने आवेदन में कहा कि मेरे पिता बलराम यादव पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 25 अगस्त को सामान लोड कर भागलपुर के रास्ते नेपाल जा रहे थे. 27 अगस्त को करीब 11 बजे जिच्छो टोल प्लाजा पहुंचे. जहां पिता से भूलवश टाेल के बूथ संख्या छह का केबिन किसी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बदले में टोल प्लाजा के उक्त कर्मियों, मैनेजर सहित अज्ञात लोग 75 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी पिता जी ने मोबाइल के माध्यम से घर के लोगों को दी थी. आगे बताया था कि उक्त लोग पैसा देने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही सामान से लदा ट्रक को कब्जे में कर रखा है. इस कारण से परेशान हैं.

आवेदन में कहा कि उक्त लोगों ने पिता को अपमानित किया. उनसे पैसे की मांग का दबाव बनाया. इस कारण से पिता की मृत्यु हुई है. पुलिस प्रशासन से मामले में उक्त पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पुत्र ने कहा कि 30 अगस्त को दिन के 10 बजे थाना से फोन कर बताया गया कि उनके पिता गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज के रोड रेलिंग से गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया है. इसके बाद परिवार के लोगों ने चार पहिया वाहन बुक कर भागलपुर शुक्रवार की रात 12 बजे पहुंचे थे.

Also Read: Bihar News: जदयू सांसद पर फिर भड़के विधायक गोपाल मंडल, बोले- रेलवे का लोहा और बिजली के तार चोरी कर बेचते थे

उधर, एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी की नेतृत्व में बनी टीम ने चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. जीरोमाइल थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों ने नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, टोल प्लाजा के मैनेजर संतोष कुमार शामिल हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. एक-एक चीजों पर नजर रखी जा रही है. टोल प्लाजा बूथ संख्या छह के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी गठित कर अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जल्द ही सारा कुछ सामने आयेगा. मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version