यूपी-बिहार बॉर्डर पर आधी रात को सादे लिबास में पहुंचे एसपी, बंद मिला CCTV कैमरा,पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूले
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर सक्रिय तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. इसी क्रम में एसपी स्वर्ण प्रभात आधी रात को सादे लिबास में चेकपोस्ट पर पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने यूपी से बिहार में एंट्री कर रहे वाहनों की जांच शुरू कर दी.
Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर सक्रिय तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. इसी क्रम में एसपी स्वर्ण प्रभात आधी रात को सादे लिबास में चेकपोस्ट पर पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने यूपी से बिहार में एंट्री कर रहे वाहनों की जांच शुरू कर दी. एसपी को देख ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे. रॉन्ग साइड से एंट्री कर रहे वाहनों को देख पुलिसकर्मियों को एसपी ने कड़ी फटकार लगायी.
एसपी ने अवैध एंट्री को रोकने के दिए आदेश
एसपी ने जांच के दौरान अवैध एंट्री को रोकने के लिए बनाये गये अवैध कट को बंद कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, चेकपोस्ट पर जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. इसके बाद बंद पड़े कैमरे को तत्काल चालू करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बालू और गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसपी ने यूपी से बिहार में एंट्री कर रहे वाहनों की जांच की.
Also Read: Bihar Monsoon Update: मानसून की राह देख रहे किसान, बिन बरसे लौट जा रहे बादल, आद्रा में भी नहीं डला बीज
यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच के निर्देश
एसपी ने बताया कि चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से एंट्री करने वाली गाड़ियों की सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रोस्टर पंजी का संधारण, चेक की गयी गाड़ियों का डिटेल और हर महीने की उपलब्धि की समीक्षा की जायेगी. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट की थानाध्यक्ष साक्षी राय के अलावा चेकपोस्ट के प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई आदेश दिये गये. खासकर शराब, चरस, गांजा, कफ सिरप समेत अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की स्मगलिंग को रोकने के लिए सख्ती से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया.
Also Read: बिहार: सारण में बुजुर्गों के लिए खौफ बन गया था ‘तिवारी गैंग’, अय्याशी के लिए बनाता था निशाना, चार धराये