Loading election data...

बिहार: सासाराम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत, वाहन चालक फरार

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में स्थित सासाराम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है. यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया. ट्रक के कुचलने के बाद इस सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, अन्य चार लोग घायल हो गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 12:52 PM

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में स्थित सासाराम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है. यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया. ट्रक के कुचलने के बाद इस सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, अन्य चार लोग घायल हो गए है. घटना जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग का है. जहां ट्रैक ने कई लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

बताया जाता है कि यहां बालू लदा एक ट्रैक्टर अचानक सड़क पर खराब हो गया था. इसके बाद इस ट्रैक्टर का ड्राइवर खड़ा होकर इसे ठीक कर रहा था. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य ड्राइवर उतर कर यह देखने लगे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने सभी को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. ट्रैक के रौंदने के बाद एक ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कैमूर जिला के भगवानपुर थाना के रहने वाले सुभाष बिंद के रूप में की गई है.

Also Read: यूपी-बिहार बॉर्डर पर आधी रात को सादे लिबास में पहुंचे एसपी, बंद मिला CCTV कैमरा,पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूले
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

सड़क दुर्घटना में रंजीत सिंह, रितेश पांडे, बबलू बारी तथा बुद्धन कुमार घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस सड़क हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, डाक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version