मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में देश में दूसरे स्थान पर बिहार, जानिए कौन है नंबर वन राज्य..
Bihar News: स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश में मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में बिहार का स्थान दूसरा है. अप्रैल में जारी किए गए मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 66.94 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त में दवाएं मिलती है.
Bihar News: स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश में मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में बिहार का स्थान दूसरा है. जबकि, राजस्थान पहले नंबर पर है. सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराने में बिहार देश में दूसरा स्थान रखता है. अप्रैल में जारी किए गए मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 66.94 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त में दवाएं मिलती है. जबकि, राजस्थान में 76.02 मरीजों को सरकार की ओर से मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जाती है.
मुफ्त दवा उपलब्ध कराने में तीसरे नंबर पर तेलांगना
मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने में तेलांगना तीसरे नंबर पर है. यहां 60.46 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त में दवा मिल जाती है. मध्य प्रदेश 52.87 लाभार्थी मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि, हरियाणा में 52.87 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त में दवा मिला है. यह पांचवे स्थान पर है. इस लिस्ट में 48.94 लाभार्थी मरीजों के साथ उत्तर प्रदेश दसवें पायदान पर है. जबकि, झारखंड में 48.28 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त में दवा मुहैया हुई है. बता दें कि झारखंड का स्थान ग्यारहवां है.
Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच बिहार के लोगों को सुरक्षित लाने की तैयारी, सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की ओर से होती निगरानी
देश के हर राज्य में मरीजों को दवा उपलब्ध कराने की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाती है. वहीं, डीवीडीएमएस यानि ड्रग्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल पर मरीजों को मिल रही दवाओं की सूचि को तैयार किया जाता है. अप्रैल महीने की 2023 रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में बिहार का स्थान देश में दूसरा है. जबकि, राजस्थान इसमें पहले पायदान पर है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: जमुई के जंगल में जवानों को IED से उड़ाने की थी तैयारी, नक्सलियों ने छुपा कर रखे थे 15 किलो विस्फोटक