23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान’ पाकर मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं की बढ़ गई शान, माता-पिता हुए गौरवान्वित

यह छात्र-छात्राओं की मेहनत का सम्मान है. प्रभात खबर परिवार की ओर से 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना सुखद है. बच्चों के हाथों में जिले को विकसित करने की बागडोर है. जो क्षमता इन छात्र-छात्राओं में है, वह कहीं नहीं है.

मुजफ्फरपुर : बिहार-झारखंड समेत पूर्वी और उत्तर भारत के प्रमुख अखबारों में शुमार ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में बिहार बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय परीक्षा बोर्ड (सीबएसई) और भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) के लिए वर्ष 2023 में 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके लिए प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 10वीं और 12वीं के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी राकेश कुमार और डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मेडल और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया.

छात्र-छात्राओं की मेहनत का सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय ने प्रभात खबर के सामाजिक सरोकार की चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर डीएम प्रणव कुमार ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राओं की मेहनत का सम्मान है. उन्होंने छात्रों से समय का सदुपयोग करते हुए मेहनत और हौसले से अपने करियर की राह में आगे बढ़ने को कहा. एसएसपी राकेश कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि छात्र अपनी ऊर्जा की बदौलत अपनी राह गढ़ सकते हैं. जरूरत इस बात की है कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी. नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि इस सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं को नयी दिशा मिलेगी. इस मौके पर प्रभात खबर के बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल सहित अन्य मौजूद थे.

बच्चों के हाथ में विकास की बागडोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि प्रभात खबर परिवार की ओर से 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना सुखद है. इन बच्चों के हाथों में जिले को विकसित करने की बागडोर है. जो क्षमता इन छात्र-छात्राओं में है, वह कहीं नहीं है. यही वजह है कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. सॉफ्टवेयर सहित अन्य तकनीक में हमारे छात्र-छात्राओं ने विदेशों में अपना परचम लहराया है. बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर माता-पिता को गौरवान्वित करने का अवसर दिया है.

पत्थरों को तोड़ने का माद्दा रखती है छात्रों की ऊर्जा : डीएम

डीएम प्रणव कुमार ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप में जो ऊर्जा है, वह पानी की धारा की तरह हे, जो राह में आये बड़े पत्थरों को तोड़ कर आगे बढ़ती है. आप सभी भी अपनी क्षमता और ऊर्जा को बेहतर दिशा में उपयोग करें. यह याद रखें कि जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं है. हम अपना भविष्य निर्धारित नहीं कर सकते, लेकिन अपना करियर जरूर चुन सकते हैं. अच्छी आदतों को अपनाएं और अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके ज्ञान का पैमाना आपके लिखे हुए जवाब है. जब कोई परीक्षक आपकी कॉपी जांचता है तो यह देखता है कि आपने किसी सवाल का जवाब किस तरह दिया है, इसलिए आप लोग अपनी लेखन क्षमता के साथ अच्छी शैली भी विकसित करें. समय का सदुपयोग करें. पढ़ते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें. अभी आप मेहनत नहीं करेंगे तो जीवन में यह अवसर दोबारा नहीं मिलेगा.

सम्मान पाकर बढ़ा आत्मविश्वास

मैट्रिक परीक्षा में जिले के सेकंड टॉपर रमन कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान बताया कि सम्मान पाकर मैं और मेरा परिवार गौरवान्वित हैं. यह सम्मान पाकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. डीएम सर से हाथ मिलाना मेरे लिए गौरव का पल था. मैट्रिक परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान मुझे मिला था. बीएसईबी की ओर से इंजीनियर की तैयारी की जाती है. इसमें भी मेरा सलेक्शन हो गया है.

प्रतिभा सम्मान प्ररेणा ही नहीं जीवन का प्राण है

12वीं कक्षा में जिले में कॉमर्स विषय की टॉपर आरडीएस कॉलेज की छात्रा कोमल प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान पाकर काफी भावुक हो गई. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार सम्मान मिला है. यह सम्मान पाकर मैं काफी खुश हूं. आज महसूस हो रहा है कि मेहनत का फल क्या होता है. यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा ही नहीं प्राण है और आज समझ में आया कि जीवन में और कठिन मेहनत कर अपनी मंजिल प्राप्त करूं. प्रभात खबर ने यह सम्मान देकर गौरवान्वित किया है. इसके लिए मैं प्रभात खबर का बहुत आभार व्यक्त करती हूं. वैसे भी प्रभात खबर समाचार पत्र हमलोगों को ऐसे ही उत्साहवर्धन करता है और आगे भी करता रहेगा, यही हमारी कामना है.

पढ़ाई के अलावा दूसरा विकल्प नहीं

12वीं कक्षा में विज्ञान विषय में जिला टॉपर आरके हाई स्कूल की छात्रा तृषा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर ने यह सम्मान देकर हम छात्र-छात्राओं को सम्मान देकर प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार किया है, जो उन्हें बेहतर से बेहतरीन करने की प्रेरणा देती है. इससे हमें यह सीख मिलती है कि पढ़ाई के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. हम जितनी मेहनत करेंगे, सफलता उतनी ही नजदीक होती जाएगी. इसलिए अब आगे की पढाई और बेहतर तरीके से होगी. अपनी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करूंगी.

प्रभात खबर ने आगे बढ़ने की राह दिखायी

12वीं कक्षा में जिला कॉमर्स टॉपर भोला सिंह प्लस टू हाई स्कूल पुरुषोत्तमपुर की छात्रा इशा कुमारी ने कहा कि सम्मान पाकर काफी अच्छा लग रहा है. इससे आत्मविश्वास बढ़ा है. हम आगे भी ऐसे ही मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी. प्रभात खबर ने मुझे सम्मानित कर आगे बढ़ने की राह दिखायी है. मैं पूरे हौसले से आगे की पढ़ाई करूंगा और अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिये खूब मेहनत करूंगा. सम्मान के लिये प्रभात खबर का आभार.

रजिस्ट्रेशन के लिए रही भीड़

लएस कॉलेज के सभागार के बाहर रजिस्ट्रेशन के लिये छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ रही. मैट्रिक और इंटर के मार्कशीट और अपनी पहचान पत्र के साथ छात्रों के साथ माता-पिता भी पहुंचे थे. सम्मान मिलने के बाद कई छात्रों ने अपने माता-पिता को पैर छूकर आशीर्वाद लिया. छात्रों के चेहरे को देख रहा था कि परीक्षाफल के बाद उतनी खुशी उन्हें इस सम्मान से मिली है.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: अतिथियों ने छात्रों को किया प्रेरित, कहा-बुद्धिमत्ता के साथ अच्छे इंसान बनें

गले में मेडल लटका ले रहे थे सेल्फी

सम्मान मिलने के बाद छात्राएं गले में मेडल पहन कर सेल्फी ले रही थीं. छात्र और छात्राएं अपने स्कूल के अन्य साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल के पास सेल्फी ली. कई छात्रों के शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ फोटो लिया. कार्यक्रम स्थल पर उल्लास का माहौल रहा. छात्र-छात्राओं की खुशी देखने लायक थी. सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने अतिथियों से भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें