18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सड़कों पर जानलेवा बनी स्टंटबाजी, यमराज को बुलावा दे रहे युवा, जानें क्यों बढ़ रही ऐसी वारदात

Bihar News: बिहार में कई युवा स्टंटबाजी कर यमराज को बुलावा दे रहे हैं. राजधानी के एम्स दीघा एलिवेटर रोड पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इसमें एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा घायल है. इनकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, भागलपुर में स्टंट कर रहे बाइकरों ने वहां पर बैठे एक किशोर को धक्का मार दिया.

Bihar News: बिहार में स्टंटबाजी की खबर लगातार सामने आ रही है. कई युवा स्टंटबाजी कर यमराज को न्योता दे रहे हैं. पटना के एम्स दीघा एलिवेटर रोड पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे युवक की हालत गंभीर है. वहीं, भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के रनवे पर स्टंट कर रहे बाइकरों ने वहां पर बैठे एक किशोर को धक्का मार दिया. इसमें किशोर गंभीर रुप से घायल है. इसका इलाज चल रहा है. स्टंटबाजी जानलेवा बन चुकी है. कई युवा इस कारण अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

शौक के लिए स्टंटबाजी करते युवा

RINPAS के न्यूरोसाइकियाट्री विभाग के पूर्व अध्यक्ष एके नाग ने इस बारे में जानकारी दी है. वह बताते है कि युवा अपने शौक के लिए स्टंटबाजी करते हैं. वहीं, कुछ युवा अब रील्स बनाने के लिए भी ऐसा करते हैं. यह रिल्स के नाम पर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. युवा वीडियो बनाते है. बता दें कि दूसरी ओर पुलिस भी ऐसी वारदात के खिलाफ कार्रवाई करती है. साथ ही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करती है. लोगों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाता है. लेकिन, स्टंटबाजी की खबरे लगातार सामने आ रही है.

Also Read: ओडिशा SSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने आठ को दबोचा, जानें कैसे हुआ था पर्चा आउट
बाइक छोड़ फरार हुए बाइकर्स

बताया जाता है कि कुछ युवा सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. मनोचिकित्यक बताते हे कि कुछ समय के लिए पॉपुलैरिटी पाने के लिए लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. सड़क दुर्घटना लोगों के लिए खतरा बन चुकी है. स्टंटबाजी कर युवा अपने साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के रनवे पर स्टंट कर रहे बाइकरों ने वहां पर बैठे एक किशोर को धक्का मारा. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जाम हो गयी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल किशोर को पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद बाइकर्स वहां से अपनी बाइक छोड़ फरार हो गये. वहीं ग्रामीणों ने स्टंट करने वाले युवकों की बाइकों को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन हवाई अड्डा के रनवे पर शाम होते ही शहर के दो दर्जन से अधिक बाइकर्स का जमावड़ा हो जाता है. उक्त बाइकर्स वीडियो और रील बनाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक चलाते हैं और स्टंट करते हैं. वहीं आसपास के मोहल्ले के लोग हवाई अड्डा के रनवे पर शाम के वक्त समय टहलने आते हैं. इलाके के बच्चे वहां खेलकूद भी करते हैं. इसी बात को लेकर यह घटना घटित हुई.

हादसे में बाइक सवार की मौत

इधर, फुलवारीशरीफ से खबर सामने आई है. पटना एम्स दीघा एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा घायल युवक का चिंताजनक हालत में इलाज चल रहा है . पुलिस का कहना है कि दोनों ही युवकों की पहचान नहीं हो पायी है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस में दौड़ा करंट, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, कई लोग झुलसे

मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक स्टंटबाजी कर रहे थे जिस दौरान दुर्घटना हो गयी. घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. हादसे में दोनों युवकों का सिर और शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. दोनों खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पटना पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि घटनास्थल रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुई है.

फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया. दोनों घायलों को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. एम्स में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

Also Read: कटिहार में बच्ची संग दुष्कर्म करने लगा कंपाउंडर, बिहार में मर्डर की भी दंग करने की वाली अन्य घटना जानिए..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें