बिहार: सुपौल में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दो युवक की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में स्थित पिपरा थाना क्षेत्र के दिना पट्टी में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां दो युवकों को गोली मार दी गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पिपरा स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में स्थित पिपरा थाना क्षेत्र के दिना पट्टी में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां दो युवकों को गोली मार दी गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पिपरा स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान दीनापट्टी निवासी मो नूरुल्ला और सिकंदर दास के रूप में की गई है.
हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी
हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बाइक से आए तीन अपराधियों ने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों युवकों को उनके घर के पास ही गोली मारी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह लोग घर के अंदर थे. इन्हें अचानक से तेज आवाज आई. इसके बाद इन्होंने देखा कि दोनों दरवाजे पर गिरे हुए थे. परिजनों का कहना है कि वह हमलावरों को नहीं देख सकें.
Also Read: बिहार: अररिया में अनाथ बच्चे को बांधकर बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गायब हुआ किशोर
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक के परिजनों ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. दोनों मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने अस्पताल में जाकर जायजा लिया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुपौल सदर एसडीपीओ ने बताया है कि घटना को लेकर तहकीकात जारी है. बता दें कि पुलिस की जांच के बाद ही मामले की खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.