बिहारः जहरीली शराब से सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत! जानिए क्या है पूरा मामला
सीवान जिले में संदेहास्पद स्थिति (Suspicious Death) में तीन लोगों की मौत का एक मामला सामने आया है. तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सामूहिक मौत की इस घटना का कारण स्थानीय लोग जहरीली शराब (Poisonous Liquor) बता रहे हैं.
बिहार के सीवान जिले में संदेहास्पद स्थिति (Suspicious Death) में तीन लोगों की मौत का एक मामला सामने आया है. तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सामूहिक मौत की इस घटना का कारण स्थानीय लोग जहरीली शराब (Poisonous Liquor) बता रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं किया है.
यह घटना सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव की हैं. मौत की इस घटना के बाद गांव के एक खेत से देशी शराब की एक थैली भी बरामद की गई है. इससे आशंका लगाई जा रही है कि मरने वाले लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है. कहा जा रहा है कि शराब पीने की वजह से ही तीनों की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई.
तीन लोगों की मौत की इस घटना के बाद आनन-फानन में दो मृतकों के परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया. मृतकों में स्व राम प्रसन्न मांझी का पुत्र अवध किशोर मांझी, लाल मोहम्मद मियां का पुत्र नूर मियां और लालधर मांझी का पुत्र कमलेश मांझी शामिल है. एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में अवध किशोर मांझी की मौत हुई हैं वहीं अन्य दो लोगों की मौत गांव में हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है और मामले की जांच में जुटा हुई.