17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के छात्र की कोटा में संदिग्ध मौत, मुंह से निकल रहा था झाग, IIT JEE की करता था तैयारी

Bihar News: कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके से एक और छात्र की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान हर्ष रंजन के रूप में हुई है. जो बिहार का निवासी था. कोटा में रहकर IIT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

Bihar News: शिक्षा की नगरी कही जाने वाली राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की आए दिन मौत की सूचना मिलती है. जवाहर नगर थाना इलाके से एक और छात्र की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान हर्ष रंजन के रूप में हुई है. जो बिहार का निवासी था. कोटा में रहकर IIT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

मृतक छात्र अपनी मां के साथ कोटा के तलवंडी इलाके में रहता था. छात्र की मौत की सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने कहा कि छात्र के अन्य परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अचानक तबीयत बिगड़ी और मुंह से निकलने लगा झाग

डीएसपी फर्स्ट योगेश शर्मा ने बताया कि, मृतक छात्र हर्ष रंजन एक निजी कोचिंग सेंटर से IIT JEE एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करता था. छात्र की मौत के बारे में उसकी मां ने बताया कि वह खाना खाकर सो गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मुंह से झाग निकलने लगा. उसके बाद आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

Also Read: बिहार में 24 हजार शिक्षकों पर मंडरा रहा संकट, जांच में खुल रही फर्जीवाड़े की पोल, अब जाएगी नौकरी

कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की मौत का सिलसिला

बता दें कि, कोटा में बीते कुछ महीनो से एक के बाद एक छात्रों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. छात्रों की मौतें सरकार और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी है. कई छात्रों की अचानक मौत के पीछे साइलेंट अटैक वजह सामने आई है. कितने छात्रों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मनोचिकित्सकों की मानें तो कोटा में पढ़ रहे कम उम्र के छात्रों में मानसिक तनाव सहित अन्य कारण उनकी मौत की वजह बन रहे हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें