Bihar News : IGIMS के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में मिले अज्ञात वायरस के लक्षण, चार डेल्टा वरिएंट भी मिला
डॉक्टर अभी उस वायरस की पहचान करने में लगे हैं. अब तक यह पता नहीं चला है कि यह वायरस कोरोना परिवार से है या किसी अन्य परिवार से.
पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में एक अज्ञात वायरस के लक्षण मिले हैं. डॉक्टर अभी उस वायरस की पहचान करने में लगे हैं. अब तक यह पता नहीं चला है कि यह वायरस कोरोना परिवार से है या किसी अन्य परिवार से.
संस्थान के मेडिकल अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 32 नमूनों का अब परीक्षण किया गया. इसमें एक सैंपल में अज्ञात वायरस के लक्षण मिले हैं. उसकी पहचान की जा रही है.
निदेशक ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 32 नमूनों के परीक्षण में से 27 नमूनों में ओमिक्रोन के लक्षण पाये गए हैं. 4 डेल्टा वरिएंट भी मिले हैं, जो काफी घातक वायरस है.
इधर सोमवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. अस्पताल के करीब 20 लोगों के एक साथ संक्रमित होने की सूचना है. इनमें आठ डॉक्टर बताये जा रहे हैं.