बिहार: शिक्षक ने नौ साल के मासूम की मीट काटने वाले चाकू से की हत्या, शरीर पर किए 12 वार, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले में बुधवार को एक शिक्षक ने नौ साल के मासूम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. शिक्षक ने मीट काटने वाले चाकू से बच्चे की निर्ममता से हत्या कर दी है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 4:48 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले में बुधवार को एक शिक्षक ने नौ साल के मासूम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. शिक्षक ने मीट काटने वाले चाकू से बच्चे की निर्ममता से हत्या की है. जानकारी के अनुसार आरोपित ने बच्चे पर कुल 12 वार किए है. मृतक मासूम की पहचान मोहम्मद शफीक के रूप में हुई है. मासूम चौथी क्लास का छात्र था. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. इसी दौरान चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई है.

स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ा

रास्ते में रोककर शिक्षक ने बच्चे पर 12 वार किए है. इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार बच्चे के परिजनों का नाले को लेकर पड़ोसी शिक्षक से विवाद था. इसका बदला लेने के लिए शिक्षक ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. हत्या के बाद आरोपित भागने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षक को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया है.

Also Read: दिल्ली और हिमाचल की भारी बारिश से बिहार में पड़ा प्रभाव, जानें कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद शफीक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. दूसरी ओर आरोपित कतरीसराय प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार की बेटी बनी राष्ट्रमंडल खेल में वेटलिफ्टिंग की रेफरी, सृष्टि ने पहले भी जीते है कई मेडल

Exit mobile version