Bihar News: नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर पटना में टीम गठित, बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी. लेकिन बिहार में अभी नहीं लगेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 2:20 PM

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी. लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है. वहीं नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग टीम गठित कर दी है.

टीम गठित

बिहार के पटना में नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को एक टीम गठित कर दी गई है. स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह 6 सदस्यीय टीम गठित की है. इस टीम के जरिये टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट की होगी निगरानी. डब्‍ल्‍यूएचओ और यूनिसेफ के भी 95 अधिकारियों को भी जिम्‍मेदारी दी गई है.

नई गाइडलाइन की तैयारी में सरकार

बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से फिलहाल लॉकडाउन तो नहीं लगाया जाएगा और ना ही कोई कर्फ्यू लगाई जाएगी. बल्कि कोरोना गाइडलाइन को और सख्त किया जाएगा. बिहार सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए आम लोगों के लिए और खास लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार करने वाली है. फिलहाल ओमिक्रॉन की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद ही गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version