Loading election data...

Bihar News: मंत्री के भाई के बाद मंत्री पुत्र पर Tejashwi Yadav की सेना का हल्ला बोल, सदन में भारी हंगामा

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के भाई द्वारा सरकारी योजनाओं के उद्घाटन के बाद अब कथित तौर पर पीएचईडी मंत्री के पुत्र द्वारा नल जल योजना की जांच करने पर बिहार में सियासी बखेड़ा हो गया है. मुकेश सहनी के भाई वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि विपक्ष इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 16वें दिन यानी मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्ष के नेताओं ने इस मामले को लेकर हल्ला काटा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 3:13 PM

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के भाई द्वारा सरकारी योजनाओं के उद्घाटन के बाद अब कथित तौर पर पीएचईडी मंत्री के पुत्र द्वारा नल जल योजना की जांच करने पर बिहार में सियासी बखेड़ा हो गया है. मुकेश सहनी के भाई वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि विपक्ष इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया.

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 16वें दिन यानी मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्ष के नेताओं ने इस मामले को लेकर हल्ला काटा. आरोप है कि पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान के पुत्र दीपक कल्याण उर्फ छोटू नल-जल योजना की जांच दल में शामिल होकर पहुंचे. पूर्णिया के रुपौली प्रखंड की पंचायतों से जुड़े मामले में मंत्री पुत्र जांच दल में शामिल थे.

इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने विधान परिषद में अखबार दिखाते हुए सवाल उठाया और उसके बाद पूरा विपक्ष मंत्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर वेल में आ गया.वहीं, इस मामले पर बोलते हुए मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि मेरा बेटा ड्राइवर बन कर गाड़ी चलाने गया था, जांच दल में शामिल नहीं था. इससे पहले राजद विधायक ललित यादव ने विधानसभा में यह मामला उठाया तो तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने टोकते हुए कहा कि पहले आसन को लिखित में देंगे और आसन की अनुमति होगी, इसके बाद ही आप कोई सवाल उठा सकते हैं.

कहा कि सदन में नियम से सवाल आएगा. विपक्ष के आरोपों को नहीं सुनने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष की नारेबाजी पर अध्यक्ष ने कहा कि बिना नियम के कोई बात सदन में उठेगा तो उसे प्रोसिडिंग का पार्ट नहीं माना जाएगा. इसके बाद विपक्ष वेल में पहुंच हंगामा करने लगा. कार्यवाही शुरू होने से पहले भी सदन के बाहर राजद विधायकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की.

भाकपा माले विधायक पर भड़के स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कार्यवाही के दौरान मंगलवार को फिर भड़क गए. उन्होंने वाम दल के विधायक मनोज मंजिल को चेतावनी देते हुए कहा कि आप ऐसे बात करेंगे तो सदन से बाहर करवा देंगे. दरअसल, मनोज मंजिल कार्यवाही के दौरान बीच में उठ कर कुछ कुछ बोल रहे थे.

Also Read: पूर्णिया में मंत्री के बेटे ने की नल जल योजना की जांच! Tejashwi Yadav बोले- नीतीश जी ने बिहार को मजाक बनाया

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version