Loading election data...

Bihar News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पीट कर अधमरा किया, इलाज के दाैरान मौत

उसके भाई ने प्रेमिका, उसकी मां व नानी के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

By RajeshKumar Ojha | September 6, 2023 9:04 PM

अलीनगर(दरभंगा). प्रखंड में किशोर की प्रेमिका के घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. इलाज के क्रम में सोमवार की रात पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने प्रेमिका सहित उसकी मां व नानी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने प्रेमिका, उसकी मां व नानी के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.

इससे पूर्व मंगलवार की रात शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका के घर पहुंच गये. परिजन शव को प्रेमिका के आंगन में ही जलाने की जिद करने लगे. लोगों को आते देख प्रेमिका समेत उसकी मां व नानी घर में ताला जड़कर फरार हो गये. जानकारी मिलते ही घनश्यामपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची. परिजनों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. फिर परिजन शव के साथ थाना पहुंचे. उसके भाई ने प्रेमिका, उसकी मां व नानी के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. किशोर की मौत से मां, भाई सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रेमिका ने कहा, चाचा ने की थी पिटाई.

बताया जाता है कि रक्षाबंधन की रात प्रेमिका से मिलने किशोर उसके गांव गया था. लड़की के साथ घर में देख परिजनों ने किशोर को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. अगले दिन एक सितंबर को सुबह मोबाइल से प्रेमिका की मां ने किशोर के भाई को फोन कर भाई का मुंह देखने के लिए आने को कहा. सुनते ही किशोर का भाई कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा. प्रेमिका के घर से मौत से जूझ रहे किशोर को बेनीपुर में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच एवं फिर पीएमसीएच उसे भेज दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तारी के क्रम में प्रेमिका बार-बार बोल रही थी कि पिटाई उसके तीनों चाचा समेत अन्य लोगों ने की है. मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से प्रेमिका व उसकी मां सहित सभी आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version