बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर: तैयार फसल में लग सकती है आग, बिजली विभाग ने सुझाया बचाव का ये तरीका…
बिहार में रबी की फसल तैयार हो चुकी है. अब जल्द ही गेंहू के फसल की कटनी का शुभारंभ होने वाला है. इसके अलावा सरसों, मसूर और चना की फसल भी तैयार है. यह वो समय होता है, जब बिजली की तारों में खराबी होने से आग लगने की संभावना रहती है.
बिहार में रबी की फसल तैयार हो चुकी है. अब जल्द ही गेंहू के फसल की कटनी का शुभारंभ होने वाला है. इसके अलावा सरसों, मसूर और चना की फसल भी तैयार है. यह वो समय होता है, जब बिजली की तारों में खराबी होने से आग लगने की संभावना रहती है. खेतों में ऐसे समय में आगलगी की घटना भी होती है. किसान खुद से आग पर काबू भी नहीं पा सकते हैं. खेतों में आग लग जाने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बिजली विभाग अलर्ट है. बता दें कि विभाग लगातार किसानों से ट्रांसफार्मर के नीचे सफाई रखने की अपील कर रहा है. ट्रांसफार्मर के नीचे सफाई रखने से बिजली की चिंगारी गिरने पर फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.
बिजली विभाग कर रहा जागरुक
खेतों में रबी फसल की कटनी को लेकर बिजली विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. किसानों को तस्वीर के माध्यम से ट्रांसफार्मर के नीचे सफाई रखने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा उन्हें इसकी भी जानकारी दी जा रही है कि बिजली के तारों के आसपास गेहूं की फसल की कटाई को जमा नहीं करें. मालूम हो कि आग लगने की घटना से किसानों की छह महीने की मेहनत बर्बाद हो जाती है. इसी कारण बिजली विभाग अभी से ही किसानों को जागरुक कर रहा है. ऐसी घटनाओं से किसान खुद को बचा सकें, इसके लिए जागरुक होना बहुत ही जरुरी है.
Also Read: बिहार: घर से निकली नाबालिग को उठा ले गए दरिंदे, सामूहिक दुष्कर्म के बाद बुरी तरह पीटा, दो गिरफ्तार
बचाने के उपाय का पता होना जरुरी
छह महीने की मेहनत का नुकसान होना या पूरी तरीके से फसल का बर्बाद हो जाना किसानों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है. ऐसे में फसलों को बचाने का उपाय पता होना बेहद जरुरी होता है. बिजली विभाग लगातार इस ओर ध्यान देते हुए किसानों को आग से बचने के उपाय बता रहा है. वहीं इस प्रयास से और किसानों के जागरुक होने से किसान बड़े नुकसान होने से खुद को बचा सकते है.
Published by: Sakshi Shiva