13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में इन सुविधाओं के लिए देना पड़ेगा चार्ज, ये Facilities हैं मुफ्त

Bihar News: सैंडिस कंपाउंड में स्कूली बच्चे और खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों जैसे बास्केट बॉल, टेनिस, बैडमिंटन में पचास प्रतिशत की छूट रहेगी. इतना ही नहीं बैडमिंटन कोर्ट के भीतर बने जिम खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क होंगे.

भागलपुर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सैंडिस कंपाउंड में विकसित सुविधाओं और मायागंज स्थित बनाये गये आधुनिक नाईट शेल्टर का संचालन का जिम्मा सहरसा की एजेंसी विजय श्री को मिला है. सोमवार को नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी डॉ योगेश कुमार सागर की अध्यक्षता में हुए ई-ऑक्सन में सहरसा की एजेंसी विजय श्री ने 81 लाख की बोली लगायी जो सबसे अधिक थी.

60 लाख से शुरू हुई थी बोली

ऑक्सन 60 लाख से बोली शुरू हुई थी. ई- ऑक्सन नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर की अध्यक्षता वाली कमेटी जिला कोषागार पदाधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार आदि मौजूद थे. अब आगे की कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद वर्क आर्डर और एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है. 81 लाख रुपये एक वर्ष के लिए राशि होगी. इसमें सैंडिस कंपाउंड और नाइट शेल्टर दोनों जगहों का संचालन किया जायेगा. ई-ऑक्सन में कुल पांच एजेंसियों ने भाग लिया. इसमें और एक एजेंसी गुजरात, एक झारखंड और तीन बिहार की थी.

ये सुविधाएं रहेगी नि:शुल्क

सैंडिस और मायगंज स्थित नाइट सेल्टर के लिए आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी डॉ योगेश कुमार सागर ने पहले से एसओपी बना कर तैयार कर लिया था और और शुल्क का निर्धारण भी कर दिया गया. सैंडिस में स्कूली बच्चे और खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों जैसे बास्केट बॉल, टेनिस, बैडमिंटन में पचास प्रतिशत की छूट रहेगी. इतना ही नहीं बैडमिंटन कोर्ट के भीतर बने जिम खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि पार्क में टहलने और घूमने वालों को कोई चार्ज नहीं रहेगा. छोटे से लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उसका चार्ज लगेगा.

जानें डिटेल्स…

  • पार्क के बाहर बने पार्किंग में रखे जायेंगे गाड़ी, लगेगा चार्ज, बाइक का दस व फोर व्हीलर का बीस रुपये

  • खेल एसोसिएशन द्वारा किसी भी खेल आयोजन पर नहीं लगेगा शुल्क, प्राइवेट लोग अगर स्टेडियम में कोई भी आयोजन करते हैं तो लगेगा दस हजार रुपये

  • प्ले पार्क में लगे झूला सहित बच्चों के अन्य खेल सामान पर लगेगा पांच रुपये का टिकट, स्टेडियम में क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

  • बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, जिम,स्वीमिंग पर लगेगा शुल्क.

  • बैडमिंटन कोर्ट के भीतर बने जिम खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क होंगे. इसमें स्वीमिंग पुल बन कर तैयार हो जाने पर उसमें तैराकी करने वाले जिला व स्टेट लेबल के खिलाड़ियों को कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.

  • स्मार्ट नाइट सेल्टर हाउस में मरीजों के परिजनों को मिलेगा तीस रुपये में नास्ता व 60 रुपये में खाना

  • रहने के लिए एक रूम में दो बेड, एक बेड का चार्ज 50 रुपये

  • हॉल में डोमेट्री सिस्टम,एक बेड का तीस रुपया चार्ज

  • हॉल में एक साथ तीस बेड

  • स्टेशन क्लब की सदस्यता शुल्क पचास हजार रुपया व मासिक शुल्क पांच सौ रुपये प्रति माह किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें