KBC में बिहारियों का जलवा, सहरसा की इस बेटी ने लाखों रूपये जीत बढ़ाया प्रदेश का मान
Bihar News: बिहार के युवा KBC की हॉट शीट पर हमेशा से जलवा बिखेरते नजर आए हैं. पहले मोतिहारी के सक्षम अब सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर राज्य का मान बढ़ाया है.
Bihar News: बिहार के युवा KBC की हॉट शीट पर हमेशा से जलवा बिखेरते नजर आए हैं. पहले मोतिहारी के सक्षम अब सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर राज्य का मान बढ़ाया है. अपूर्वा की इस सफलता से उनके गांव, ननिहाल सहित सभी जिलावासियों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि अपूर्वा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी.
अपूर्वा बीआईटी मेसरा से एमबीए करने के बाद एक एचआर कंपनी में कार्यरत थी. उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी के साथ हुई थी. फिलहाल वह अपने पति के साथ चेन्नई में रहती हैं. अपूर्वा पिछले साल भी केबीसी में पहुंची थी लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ सकी. हालांकि इस बार हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला और कई सावालों का जबाब देकर एक अच्छी खासी रकम हासिल की हैं.
इस सवाल का उत्तर देकर दर्शकों को किया खुश
अपूर्वा ने 3,20,000 रुपये के सवाल का सही उत्तर देकर सभी दर्शकों को खुश कर दिया था. इस सवाल में उन्होंने वॉलीबॉल को मूल रूप से ‘मिंटोनेट’ नामक खेल के रूप में पहचाना था. उनके गेमप्ले ने उन्हें सुपर सैंडूक राउंड में 60000 रुपये जीतने और ऑडियंस पोल लाइफलाइन को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित करने में मदद की थी.
Also Read: बिहार में अब IAS-IPS के नाम पर ठगी, SP की फर्जी आईडी बनाकर ऐंठे पैसे, पुलिस ने हरियाणा से उठाया
इस प्रश्न पर खत्म हुआ सवालों का सिलसिला
अपूर्वा का सफर रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए गठित राज्यों के मंत्रालय के सचिव पर 6,40,000 रुपये के सवाल पर खत्म हुआ था. डबल डिप का उपयोग करने के बावजूद, उनके दोनों उत्तर गलत हो गए. उस प्रश्न का सही उत्तर वीपी मेनन था. जिसके बाद उन्हें 3,20,000 रुपये से ही संतुष्ट होना पड़ा.