बिहार में छज्जा और दीवार गिरने से तीन महिलाओं की मौत, नालंदा और बांका की घटना में कई जख्मी

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, बांका में दीवार गिरने से महिला की जान चली गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Sakshi Shiva | September 23, 2023 11:02 AM
an image

Bihar News: नालंदा के बिहारशरीफ़ मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांवा गांव में सौदागर पासवान का पुराना मकान का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो मासूम जख्मी हो गए. आनन- फानन में परिजन एक महिला को इलाज के लिए विम्स पवापुरी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी महिला को परिजन सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर आए ,जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतकों में राजन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी और बालेश्वर पासवान की 65 वर्षीय पत्नी श्याम सुंदरी देवी है. घर के बाहर ही महिलाएं बैठी थी जहां आसपास बच्चे भी थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छज्जा गिरने से मुनेश्वर पासवान के दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमें आठ वर्षीय निकिता कुमारी और दस वर्षीय अंकुश कुमार है .दोनों आपस में भाई-बहन है . दोनों जख्मी बच्चों का इलाज की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से बारिश हो रही थी. बारिश होने की वजह से लोग छज्जे के नीचे ही बैठे थे. इसी बीच छज्जा भड़बड़ा कर गिर पड़ा .मानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब 8:00 बजे हरगांव गांव में सौदागर पासवान के घर का छज्जा गिर गया. छाजा गिरने से दो की मौत होने की खबर मिली है. उन्होंने बताया की दो बच्चे के भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: पटना में बारिश के बाद झील बन गयी सड़कें, कई इलाकों में जलजमाव, देखें तस्वीरें
बांका में दीवार गिरने से महिला की मौत

इधर, बांका के शंभूगंज में कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है. घटना बैद्यपुर पंचायत के भट्ठाचक मजगांय गांव की है. इस घटना में रामबदन की पत्नी फूलन देवी की मौत हुई है. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि कच्ची दीवार गिरने से करीब आठ लोग जख्मी हो गए है. वहीं, महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.


Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में मानसून सक्रिय, बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बारिश के कारण गिरा छज्जा

नालंदा और बांका दोनों ही जिलों में बड़ा हादसा हुआ है. नालंदा में घर का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. बतााया जाता है कि बारिश से बचने के लिए यह लोग नीचे खड़े थे. नालंदा में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक- रुककर बारिश हो रही है. जानकारी के कारण वर्षा के कारण ही घर की छज्जा गिर गया. इस कारण दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, दो मासूम जख्मी है. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों बच्चे आपस में भाई- बहन है. छज्जा के नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए बनी यह रणनीति, जानिए बैठक में नीतीश कुमार ने क्या दिए थे सुझाव..

घटना के बारे में परिजनों ने जानकारी दी है कि पड़ोस की महिला रंजू देवी के साथ श्याम सुंदरी देवी तेज बारिश के बीच बच्चों को लेकर घर के दरवाजे पर ही बैठी हुई थी. तभी अचानक से छज्जा का मलवा उन लोगों के उपर ही भरभरा कर गिर गया. इसमें वह हादसे का शिकार हो गए. वहीं, इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इन्हें मलबे से बाहर निकाला. आनन- फानन में इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: बिहार: छपरा के एक ही पंचायत में दो डेंगू मरीजों की मौत, भागलपुर में एक और संदिग्ध मौत, जानिए ताजा हाल..
कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत

बांका में कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत हो गयी है. घटना बैद्यपुर पंचायत की है. इस घटना में रामबदन की पत्नी फूलन देवी की मौत हुई है. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कई लोग इस घटना में जख्मी हुए है. घायल प्रियंका देवी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर किया गया है. इसके अलावा छंगुरी कुमार, कुमकुम कुमारी, कल्पना कुमारी, करीना कुमारी, करीना कुमारी, पिंकी देवी, बिट्टू कुमार, अन्नु कुमारी, पल्लवी कुमार, नितु कुमारी, आयुष कुमार, जुली कुमारी भी जख्मी है.

Also Read: बिहार: पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर बन रहा था हथियार, मुंगेर में धराए तस्कर ने खोला पूरे नेटवर्क का राज

Exit mobile version