Bihar News: आज से बदली सरकारी स्कूलों की टाइमिंग, प्रार्थना के लिए गाइडलाइन जारी
Bihar News: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने प्रार्थना के लिए भी गाइडलाइन जारी किया है. आइए, जानते हैं आखिर कितने बजे से चलेगी स्कूल?
Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूल के टाइमिंग में बदलाव किया है. आज से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल अब सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक चलेंगे. शिक्षा विभाग ने आदेश देते हुए कहा था कि सरकारी स्कूलों में नई टाइमिंग 1 दिसंबर 2024 से लागू होगी. बता दें, सरकारी स्कूलों का यह मॉडल टाइम टेबल कहलाएगा. नए टाइम टेबल के अनुसार, स्कूलों में दोपहर 12 बजे मिड डे मील और टिफिन टाइम होगा. सुबह साढ़े नौ बजे प्रे टाइम होगा, शिक्षक अब स्कूल में अन्य काम नहीं करेंगे, जैसे- डायरी लिखना आदि का काम अब स्कूलों में शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा.
प्रार्थना के लिए भी गाइडलाइन जारी
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस नए टाइम टेबल के अनुसार, प्रार्थना के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. सुबह 9:30 बजे से 10:00 तक बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी. इसके बाद प्रार्थना आदि कार्य निपटाए जाएंगे. स्कूलों में प्रार्थना बिहार गीत के साथ शुरू होगी. असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका, कर्मी हर हाल में उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक दिन राष्ट्रगान जन गण मन से प्रार्थना खत्म होगा. साथ ही, इसमें लाउडस्पीकर का प्रयोग करना होगा.
ALSO READ: Bihar News: गुड न्यूज! आयुष डॉक्टर के 2619 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
शनिवार के दिन बैगलेस क्लासेज
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार, शनिवार के दिन बैगलेस क्लासेज होंगे. यह आठवीं क्लास तक लागू होगा. यानी 8वीं तक के छात्र/छात्राएं इस दिन बिना बैग के स्कूल आएंगे. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि स्कूल रूटीन प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी.