बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें

Bihar News: बिहार के गया को हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र शहरों में से एक कहा जाता है. यह काफी खूबसूरत शहर है. गया फल्गु नदी के तट पर स्थित है. यहां कई सुंदर स्थल है. सम्राट अशोक ने 7वीं शताब्दी में बोधि वृक्ष के चारों ओर महाबोधि मंदिर का निर्माण करवाया था. गया वह स्थान है, जिसे ज्ञान की नगरी कहते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 5:15 PM
undefined
बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें 6

यहां स्थित महाबोधि मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यह दुनिया के प्राचीन मंदिरों में से एक है.

बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें 7

मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के पदचिह्न होने के कारण इस मंदिर को विष्णुपद मंदिर कहते है. रामायण में भी इस मंदिर का वर्णन है. 

बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें 8

रॉयल भूटान मठ बौद्ध धर्म सीखने और अभ्यास करने का मठ है. कहते है कि भूटान के राजा ने इसका निर्माण करवाया था.

बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें 9

डुंगेश्वरी गुफा मंदिरों तक पहुंचने के लिए गया से लगभग 12 किमी उत्तर पूर्व दिशा में जाना होगा. ऐसा माना जाता है कि यहां भगवान बुद्ध ने ध्यान किया था.

बिहार: गया में घूमने की पांच सबसे खूबसूरत जगह कौन-कौन सी हैं? तस्वीरों से जानें खास बातें 10

बोधि मृक्ष महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित है. इसके अलावा इसी पेड़ के नीचे ईसा पूर्व 531 में भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

Next Article

Exit mobile version