Bihar News: बिहार में और बेहतर होगी यातायात व्यवस्था, 20 जिलों में 44 ग्रामीण सड़कों और 18 पुलों का निर्माण होगा शुरू
Bihar News: बिहार के करीब 20 जिलों में 44 ग्रामीण सड़कों और 18 पुलों का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा. इसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है. इनमें करीब 44 ऐसी ग्रामीण सड़कें हैं ,जिनके लिए नाबार्ड ने कुल लागत का करीब 80 फीसदी ऋण की स्वीकृति दे दी थी.
Bihar News: बिहार के करीब 20 जिलों में 44 ग्रामीण सड़कों और 18 पुलों का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा. इसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है. इनमें करीब 44 ऐसी ग्रामीण सड़कें हैं ,जिनके लिए नाबार्ड ने कुल लागत का करीब 80 फीसदी ऋण की स्वीकृति दे दी थी. वहीं ,करीब 18 ग्रामीण पुल और पुलियों के लिए आइआरडीएफ ने भी कुल लागत का करीब 80 फीसदी ऋण की स्वीकृति दे दी थी.
वहीं, परियोजनाओं की लागत में राज्य सरकार की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी ही थी. इन परियोजनाओं पर इस साल काम शुरू होना था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. राज्य के 20 जिलों में ग्रामीण सड़क और पुलों के बनने से स्थानीय यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. कई गांवों और प्रखंडों की कनेक्टिविटी सुधरेगी. कम समय में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे. वहीं बारिश और बाढ़ में भी आवागमन में सहूलियत होगी. इससे व्यवसाय और रोजी-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
सूत्रों का कहना है कि राज्य में करीब 44 ग्रामीण सड़कों को बनाने के लिए नाबार्ड ने ऋण स्वीकृत कर दिया था. ये सभी योजनाएं 2017-18 में ही स्वीकृत कर दी गयी थीं. वहीं, 18 पुल-पुलियों को बनाने की स्वीकृति 2018-19 में दे दी थी. दोनों तरह की योजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ऋण की स्वीकृति 2020-21 के लिए दी गयी है.
इसके बावजूद अब तक काम शुरू नहीं होने के कारण ये सभी योजनाएं नॉन स्टाटर की श्रेणी में चली गयी हैं. ऐसे में इन सभी योजनाओं पर जल्द काम शुरू कर इन्हें स्टाटर श्रेणी में लाने का ग्रामीण कार्य विभाग ने निर्देश दिया है.
इन जिलों में ग्रामीण सड़कें बनेंगी
पटना, भोजपुर, छपरा, बांका, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, अररिया, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, राजगीर, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल, बेगूसराय
इन जिलों में बनेंगे ग्रामीण पुल-पुलिया
बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर, पूर्णिया
Also Read: Bihar News: लापरवाही पर बिहार सरकार का बड़ा एक्शन , 21 जिलों के अफसरों के वेतन और मानदेय पर रोक
Posted by; Utpal kant