35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई मंडल कारा में बंद 788 कैदियों का कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरी जेल में ट्रांसफर,जानिए क्या है कारण

Bihar News: जमुई मंडल कारा में बंद कैदियों को मंगलवार को जमुई लखीसराय मार्ग में मनियड्डा के समीप बने नए सब जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Bihar News: जमुई मंडल कारा में बंद कैदियों को मंगलवार को जमुई लखीसराय मार्ग में मनियड्डा के समीप बने नए सब जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन सहित जिला पुलिस एवं प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी की निगरानी में सभी कैदियों को मंडल कारा से सब जेल में ले जाया जा रहा है. इस दौरान कुल 788 कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि वर्तमान में 788 कैदी बंद है, जिसमें कई खतरनाक हिस्ट्रीशीटर अपराधी, दुर्दांत नक्सली एवं बड़े क्रिमिनल शामिल है.

जमुई मंडल कारा से नए सब जेल तक सुरक्षाबल तैनात

सभी अपराधियों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए दो कैदी वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही भारी सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा जमुई मंडल कारा से लेकर नए सब जेल तक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. डीएम-एसपी के अलावा जेल अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, पुलिस लाइन डीएसपी, कई थानाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को लगाया गया है.

15 करोड़ की लागत से सब जेल का निर्माण

गौरतलब है कि जमुई मंडल कारा में 188 कैदियों को रखने की क्षमता थी. लेकिन वर्तमान में क्षमता से 419 फीसदी अधिक कैदी जेल में रह रहे थे. प्रत्येक वार्ड में महज 15 से 17 कैदियों के ही रहने की क्षमता थी, लेकिन कैदियों की संख्या इतनी अधिक है कि जमुई मंडल कारा के प्रत्येक वार्ड में 70 से 80 कैदी रहे थे. इस परिस्थिति को देखते हुए जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर मनियड्डा के समीप 15 करोड़ की लागत से सब जेल का निर्माण कराया गया था एवं संवेदक के द्वारा करीब ढाई साल पहले ही जिला प्रशासन को वह जेल हस्तांतरित कर दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद आज तक नए जेल में कैदियों को शिफ्ट नहीं किया जा सका था.

Also Read: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 11 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द, देखें अपडेट
अपराधियों ने जेल में काटी थी सुरंग

मंगलवार को आखिरकार कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है. यह भी बता दें कि जमुई मंडल कारा में वर्तमान में हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा की पत्नी रीना कोड़ा, नक्सली पिंटू राणा, करुणा दी, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, सुनीता कोड़ा जैसे कई बड़े नक्सली, टनटन मिश्रा गिरोह के कई बड़े अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर चंदन महतो उर्फ वीरप्पन जैसे नामी अपराधी बंद हैं. जहां तक मंडल कारा के सुरक्षा की बात है तो बीते कुछ सालों में मंडल कारा से अपराधियों के भागने के प्रयास की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दो वर्ष पूर्व मंडल कारा में बंद अपराधियों ने जेल में सुरंग काट दी थी. हालांकि, मैदान में खेल रहे बच्चों के द्वारा सुरंग देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई और अपराधी वहां से भाग नहीं सके.

15 नए जेल बनाने का निर्णय

बता दें कि मंडल कारा में लगातार कैदियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह उठते रहता है. इसके अलावा वार्ड में कैदियों की संख्या अधिक होने के कारण कई बार आपस में झड़प की बातें भी सामने आती रहती हैं. लेकिन अब नए जेल में कैदियों को शिफ्ट किए जाने से उन्हें व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जा सकेगा. गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही सरकार ने 15 नए जेल बनाने का निर्णय लिया है तथा जमुई सहित कई अन्य जिलों में जेल में नए भवन बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की है ताकि कैदियों को रखने की क्षमता को बढ़ाया जा सके.

Report: गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel