बिहार: गैस सिलेंडर से लदी ट्रक ने महिला को कुचला, आक्रोशित लोगों ने झाझा जमुई एनएच पर काटा बवाल
Bihar News: बिहार के जमुई जिले में बुधवार सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. यह दुर्घटना झाझा थाना क्षेत्र के धपरी लक्ष्मीपुर पथ के धपरी गांव के पास की है. बताया जाता है कि ट्रक ने महिला को काफी दूर तक घसीटा था. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
Bihar News: बिहार के जमुई जिले में बुधवार सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. यह दुर्घटना झाझा थाना क्षेत्र के धपरी लक्ष्मीपुर पथ के धपरी गांव के पास की है. बताया जाता है कि ट्रक ने महिला को काफी दूर तक घसीटा था. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने झाझा जमुई एनएच 333 को जाम कर ट्रक में तोड़फोड़ की. इस कारण सड़क पर आने जाने वाले राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक महिला कि पहचान कौशल्या देवी, पति महेश पंडित के रूप में की गई है.
मृतक महिला के परिजनों में मचा कोहराम
मृतका की उम्र 35 साल थी. इस घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि कौशल्या देवी अपनी बेटी अनुराधा कुमारी के साथ सुबह अपने मायके झाझा थाना क्षेत्र के खुरी पारस गांव जा रही थी. इसी दौरान धपरी गांव के पास एक अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इसमें महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. यहां सड़क घंटों जाम रहा.
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक महिला की बेटी अनुराधा ने कहा है कि वह अपनी मां के साथ अपने मामा के घर जा रही थी. वहां पूजा होने वाली थी. इसी बीच ट्रक ने उसकी मां को धक्का मार दिया और घसीटते हुए काफी दूर ले गया. मृतक महिला के दो बच्चे है. वहीं, उसका पति देख नहीं सकता है. महिला ही अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों को फिलहाल, पुलिस ने शांत कर लिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: International Yoga Day 2023: योग करते हुए मंत्री पशुपति पारस की बिगड़ी तबीयत, हाजीपुर से लौटे पटना