Loading election data...

बिहार: पश्चिम चंपारण में ठनका गिरने से एक ही पंचायत के दो किसानों की हुई मौत, महिला समेत तीन जख्मी

Bihar News: पश्चिम चंपारण के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुअवा-कटहरवा पंचायत के अमहट सरेह में शनिवार की सुबह ठनका गिरने से खेत में काम करने गए एक किसान की मौत हो गयी. जबकि, उसी पंचायत के मटियरिया सरेह में भी ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 5:43 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुअवा-कटहरवा पंचायत के अमहट सरेह में शनिवार की सुबह ठनका गिरने से खेत में काम करने गए एक किसान की मौत हो गयी. जबकि, उसी पंचायत के मटियरिया सरेह में भी ठनका गिरने से एक और किसान की मौत हो गयी. दूसरी ओर ठनका की चपेट में आने से एक महिला व दो बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. खेतों में काम का रहे लोगों द्वारा घायलों को आनन-फानन में हरनाटांड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है.

इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर

इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है. वहीं, मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना की पुलिस को मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को देने से इनकार कर दिया. परिजनों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है. इसको लेकर उनके द्वारा एक आवेदन पत्र भी थाना को सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड बगहा दो अंतर्गत महुअवा -कटहरवा पंचायत के अमहट गांव निवासी व किसान ध्रुप साह (55 वर्ष) शनिवार की अहले सुबह गांव से सटे सरेह में धान की रोपनी के लिए अपना खेत तैयार करने गये थे. इसी दौरान ठनका गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

वहीं दूसरी तरफ उसी पंचायत के मटियरिया निवासी बासुदेव महतो अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ धान की रोपाई के लिए खेत में काम कर रहे थे. जिस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बासुदेव महतो (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनसे करीब 50-60 फीट की दूरी पर खेत में काम कर रही उनकी पत्नी सुनैना देवी (48 वर्ष) तथा उनकी बेटी नगमा कुमारी (13 वर्ष) व नीलम कुमारी (11 वर्ष) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत हरनाटांड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज हो रहा है.

Also Read: बिहार: बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, इलाज के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि ठनका गिरने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने आवेदन लिखकर दिया है कि हमें शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना है.

Next Article

Exit mobile version