बिहार: पटना से लापता लड़कियां स्टेशन से बरामद, जानिए क्यों राजगीर के लिए पकड़ी थी ट्रेन

Bihar News: बिहार के पटना से दो बच्ची लापता हो गई थी. इसके बाद इनके परिजन काफी चिंतित थे. इन बच्चियों को स्टेशन से बरामद किया गया है और इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. इन्होंने राजगीर के लिए ट्रेन पकड़ ली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2023 11:10 AM

Bihar News: बिहार के पटना से दो बच्ची लापता हुई थी. बच्चियों के लापता होने के कारण इनके परिजन काफी चिंतित थे. पुलिस ने इन बच्चियों को स्टेशन से बरामद कर लिया है. इन्होंने राजगीर के लिए ट्रेन पकड़ ली थी. राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र से दो बच्ची लापता हो गई थी. इन्हें गुलजारबाग के रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. बच्चियों ने राजगीर जाने के लिए ट्रेन भी पकड़ ली थी. रेल पुलिस ने जांच के बाद दोनों बच्चियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. पूछताछ के दौरान बच्चियों ने इस बात का खुलास किया है कि वह क्यों घर से लापता हो गई थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान बच्चियों ने यह जानकारी दी है कि उनके परिजन उन्हें किसी भी जगह पर घुमाने के लिए नहीं ले जाते थे. इस कारण वह दोनों घुमने के लिए राजगीर निकल गई थी.

भूख लगने पर शादी समारोह में खाया था खाना

बच्चियां घर से राजगीर घूमने के लिए निकल गई थी. इसके अलावा उन्होंने घर से रूपयों की चोरी भी की थी. घर से दो हजार रुपयों के साथ यह राजगीर के लिए निकली थी. सिर्फ इतना ही नहीं भूख लगने पर शादी सारोह में शामिल होकर उन्होंने खाना भी खा लिया था. घूमकर यह वापस स्टेशन पर आ गई थी. वहीं, स्टेशन पर बच्ची के पिता ने इन्हें देख लिया था. इसके बाद यह भागने लगी. इन्हें भागता हुआ देखकर बच्ची समेत पिता को भी पेल पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद सभी से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Also Read: BPSC ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दी राहत, चक्रवात तूफान मिचौंग व ट्रेन लेट होने के कारण परीक्षा के समय में बदलाव
परिजनों ने थाने में कराया था मामला दर्ज

इस पूरे मामले की रेल पुलिस ने जांच की. इसके बाद आलमगंज थाना से संपर्क कर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. दरअसल, बीते मंगलवार को ही यह आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर से गायब हो गई थी. घर से जाने से पहले इन्होंने किसी को इसकी सूचना भी नहीं दी. परिजनों ने बच्चियों की खोजबीन की. इसके बाद यह बच्चियों की तलाश नहीं कर सकें थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चल सका था, तो परिजनों ने थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया था.

Also Read: बिहार: युवक को फोन पर विदेशी लड़की का आया मैसेज, जानिए कैसे प्यार के जाल में फंसाकर खाता किया खाली
अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने किया बरामद

इधर, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से एक शख्स का अपहरण हो गया था. अपहृत व्यक्ति को पूर्णिया पुलिस ने खुश्कीबाग मिलनपाड़ा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों स्थानीय निवासी है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल गांव की रहने वाली स्वीटी देवी नामक एक महिला ने अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, उसका पति कमांडर जीप चलाता है. अपहरणकर्ता उसके पिता का अपहरण कर पूर्णिया लेकर चला गया था और वहां से मोबाइल पर फिरौती की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं करने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी. बेगूसराय पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने इस मामले में सदर थानाध्यक्ष की नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ने अपहृत ब्रजेश कुमार यादव के साथ दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. दोनों अपहर्ताओं की पहचान खुश्की बाग चंपा टोला निवासी बिजली मिस्त्री अनिल चक्रवर्ती का पुत्र अनिकेत कुमार चक्रवर्ती और रेलवे कॉलोनी खुश्कीबाग निवासी सुभाष कुमार पासवान का पुत्र राहुल पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों अपहर्ताओं को बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया है. आशंका है कि हथियार की तस्करी करने की नीयत से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों में 96 हजार ने स्कूलों को किया ज्वाइन, जानिए बचे हुए टीचरों को लेकर आदेश

Next Article

Exit mobile version