बिहार: बेगूसराय में गंगा में डूबने से दो किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी

‍Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोर नदी में डूब गए. इस कारण दोनों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में माातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Sakshi Shiva | July 25, 2023 3:49 PM
an image

‍Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोर नदी में डूब गए. इस कारण दोनों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. यह पूरा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल स्थित गंगा नदी का है. मालूम हो कि दोनों दोनों बच्चे गंगा नदी के पानी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान यह डूबने लगे. इन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. साथ ही दोनों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, बच्चे गहरे पानी में चले गए. इस कारण इन दोनों को बचाया नहीं जा सका.

इलाके में पसरा सन्नाटा

दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद पंचवटी पंचायत के फतेहपुर गांव में चीख पुकार मच गई है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौत की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वही, स्थानीय गोताखोरों ने बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला है. इसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. दोनों किशोर मृतक की पहचान पंचवटी पंचायत के फतेहपुर गाँव निवासी सत्यपाल महतो की 15 वर्षीय पुत्र मसुदन कुमार और बुलबुल चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में की गई है.

Also Read: Explainer: मौसमी बीमारियों के मरीजों में बढ़ोतरी, बेगूसराय में डायरिया से बच्चे की मौत, जानें बचाव के उपाय
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि देशभर में कई राज्यों के लोग भारी बारिश से परेशान है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कई जिलों में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बक्सर में हर घंटे गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पानी की रफ्तार दो सेंटीमाटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. बेगूसराय में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण राज्यभर में स्थानीय लोगों में दहशत है. कई इलाकों में लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है. पिछले दिनों हुई बारिश और सहायक नदियों का बढ़ने वाला जलस्तर का सीधा असर गंगा पर पड़ रहा है. वहीं, इस बीच कई जगह से गंगा में लोगों के डूबने की खबर सामने आ रही है.

नेपाल में हो रही बारिश के कारण भी उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर लगातर ऊपर की ओर बढ़ रहा है. इधर, गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर राज्य के सभी स्थानों पर लगातार तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. जल संसाधन विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गंडक नदी गोपालगंज के डुमरियाघाट और वैशाली के लालगंड में खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुकी है. खगड़िया के डुमरी में भी नदी लाल निशान के करीब बह रही है. वहीं, सुपौल के कोसी में जलस्तर में वृद्धि की संभावना है. कटिहार जिले में गंगा व बरंडी नदी के जलस्तर में उफान जारी है. कई इलाकों में कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद एक बार फिर से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे गंगा के तटीय इलाके में बसे लोग दहशत में हैं. बाढ़ की संभावना को देखते हुए लोग अपने सामानों को समेटने लगे हैं. वहीं, कुछ लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं.

Also Read: बिहार: इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद युवक ने थर्ड जेंडर से किया विवाह, अब पुलिस में शिकायत, जानें पूरा मामला

इधर, सरकार की ओर से भी नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है. दरअसल, अब एक ऐप के जरिए नदियों के बढ़ते जलस्तर की जानकारी पांच दिन पहले ही लोगों को मिल जाएगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. विभाग इसके लिए उच्च तकनीक से जुड़ा ऐप विकसित करने का कार्य कर रहा है. अत्याधुनिक ऐप तैयार हो रहा है. जल्द ही इसके जरिए राज्य के नदियों के बढ़ते जलस्तर का पूर्वानुमान लगाया जाएगा. इसके खतरे का पहले ही भाप लिया जाएगा. इसके बाद इससे बचने की तैयारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि अगले सत्र से इसका प्रयोग किया जाएगा. वहीं, बेगूसराय में मंगलवार को दो बच्चे नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नदी में समा गए. यहां ज्ञान टोल स्थित घाट तक गंगा पहुंच चुकी है. गांव में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Exit mobile version